बिग बॉस 3 के विजेता विंदू दारा सिंह सबसे बड़े रियलिटी शो को हर साल फॉलो करते हैं. विंदू बिग बॉस के अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के गेम प्लान के बारे में सोशल मीडिया पर अपनी राय खुलकर रखते हैं. वे फैंस से अपने पसंदीदा घरवाले के लिए वोट अपील भी करते हैं. सीजन 13 में विंदू के फेवरेट सिद्धार्थ शुक्ला हैं.
इन दिनों बिग बॉस हाउस में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिल रही है. कभी अच्छे दोस्त रहे इन दो कंटेस्टेंट की लड़ाई में विंदू सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में हैं. वूट नाइट लाइव शो में बतौर गेस्ट पहुंचे विंदू दारा सिंह ने असीम-सिद्धार्थ की लड़ाई पर कमेंट किया है. साथ ही ये भी बताया कि क्यों अचानक से असीम में बड़ा बदलाव आया? क्यों वे सिद्धार्थ से लड़ रहे हैं?
विंदू ने कहा- ''दरअसल, असीम रियाज को अब समझ में आ गया है कि मुझे शो जीतना है. इसके लिए मुझे सिद्धार्थ से भिड़ना पड़ेगा. जिसको भी ये शो जीतना है उसे सिद्धार्थ से गुजर कर जाना पड़ेगा. बाहर मौजूद लोगों को सिद्धार्थ इस शो के विनर दिख रहे हैं. लेकिन अगर गुस्से में किसी को सिद्धार्थ ने पंच मार दिया, कोई गलती कर दी, तो वे हार सकते हैं, कुछ भी हो सकता है. मैंने आज तक जिसे भी सपोर्ट किया है 1 को छोड़ सभी जीते हैं. इस बार मेरा सपोर्ट सिद्धार्थ को है.''
सिद्धार्थ के सपोर्ट में विंदू ने किए ये ट्वीट
विंदू ने लिखा- असीम को कोई नहीं जानता था. वो काफी पहले एविक्ट हो जाता अगर सिद्धार्थ उसके साथ नहीं होता. सिद्धार्थ ने मिसेज ब्यूटीफुल को हीमैन बनाने में मदद की. अब हीमैन कॉन्फिडेंट हो गया है रश्मि और देवोलीना के एविक्शन के बाद, तो उसने सभी से लड़ना शुरू कर दिया.
I would prefer an enemy who is upfront and direct
Asim has so much of negative thoughts &can’t see the good in a friend & others
Now the fans can separate too.
Sid can play on his own & Sid is the show stopper!#StayStrongSidharth
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 19, 2019
विंदू ने दूसरे ट्वीट में लिखा था- बिग बॉस एक मजबूत खिलाड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव तरीके आजमाएंगे. यह सभी के साथ किया गया है, किसी को भी नहीं बख्शा. अब तक सिद्धार्थ शुक्ला ने अपना मैदान संभाल रखा है.
Bigg Boss will try every possible methods to break a strong player. It’s tested on all. No one is spared. So far Sidharth Shukla has held his ground ! #BB13
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 11, 2019
Asliyat of Asim is what you’re all witnessing now!
However hard he might try, he will never have the charisma of Sidharth Shukla
And the more we talk abt him, the more BB will keep him inside!
So Don’t give any more footage to him - astalavista!
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 21, 2019
Asim should be SACKED right away!
Last 3 days his agenda is only to instigate Sid!
“no visibility can make a idiot insane”! @BiggBoss @ColorsTV #BB13 @BeingSalmanKhan @EndemolShineIND
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) November 21, 2019