scorecardresearch
 

विंदू दारा सिंह ने उड़ाया अरहान खान का मजाक, कहा- पहले बॉर्नविटा पी ले भाई!

विंदू दारा सिंह बिग बॉस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. विंदू ने बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद अरहान खान का मजाक उड़ाया है. विंदू ने अरहान को बॉर्नविटा पीने की सलाह दी है.

Advertisement
X
अरहान खान
अरहान खान

Advertisement

एक्स बिग बॉस विनर विंदू दारा सिंह सलमान खान के रियलिटी शो को करीब से फॉलो कर रहे हैं. विंदू ने बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद अरहान खान का मजाक उड़ाया है. विंदू ने अरहान को बॉर्नविटा पीने की सलाह दी है.

क्यों विंदू ने साधा अरहान खान पर निशाना?

दरअसल, आने वाले एपिसोड में अरहान खान रश्मि देसाई का बचाव करते हुए सिद्धार्थ शुक्ला संग लड़ाई करेंगे. प्रोमो वीडियो देखने के बाद विंदू ने अरहान पर तंज कसते हुए लिखा- प्रीकैप में अरहान सिद्धार्थ पर अटैक कर रहा है. जब अरहान दौड़ते हुए आता है उसके बाल सुपरमैन cape की तरह उड़ते हैं. पहले बॉर्नविटा  पी ले भाई!

बता दें, विंदू दारा सिंह सिद्धार्थ शुक्ला को गेम में शुरुआत से सपोर्ट कर रहे हैं. विंदू ने सिद्धार्थ को सीजन 13 का विनर बताया है. विंदू बिग बॉस हाउस में होने वाली एक्टिविटीज पर अक्सर रिएक्ट करते हैं.

शुक्रवार के एपिसोड में जबरदस्त धमाल होने वाला है. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि देसाई और असीम रियाज संग लड़ाई होगी. दूसरी तरफ माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के लिए अपने प्यार का इजहार करेंगी. इस वीकेंड के वार में मल्लिका शेरावत मेहमान बनकर आएंगी. सूत्रों के मुताबिक, देवोलीना भट्टाचार्जी गेम में वापसी करेंगी और विकास गुप्ता शो से बाहर जाएंगे.

Advertisement
Advertisement