बिग बॉस विनर रहे विंदू दारा सिंह हर सीजन को बारीकी से फॉलो करते हैं. विंदू बिग बॉस के हालिया एपिसोड्स में रश्मि देसाई को मिल रही फुटेज से खुश नहीं हैं. उन्होंने रश्मि देसाई पर हमला करते हुए ट्वीट किए हैं. विंदू का कहना है कि बिग बॉस हाउस रश्मि के घर जैसा दिख रहा है.
विंदू का रश्मि देसाई पर हमला
विंदू ने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस का घर नहीं, ये रश्मि देसाई के घर जैसा ज्यादा दिख रहा है. रश्मि अपनी दोस्त के साथ एविक्ट हुई. फिर अपनी दोस्त के साथ दोबारा एंट्री की. रश्मि की दोस्त बीमारी की वजह से शो से बाहर हुई. अब उसके करीबी दोस्त अरहान की नई री-एंट्री हुई. हर किसी को 2 बार चांस मिले. इसे कहते हैं- दो बिल्लियों की लड़ाई में बंदर हाथ मार गया.
BB ka ghar nahin,looks more like Rashmi ka ghar!
Evicted along wt her friend
Re-entry aling wt her frnd
Friend is out of house cause of illness
Nw re-entry of a v close friend (Arhaan)
Each one gets 2 Lives!
Isseh keh teh hai -The Monkey took the cheese between two fighting cats
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 2, 2019
दूसरे ट्वीट में विंदू दारा सिंह ने लिखा- हर किसी को दो बार चांस मिलना चाहिए और घूमने फिरने के लिए ताजी हवा भी. पुराने एपिसोड देखो और बीबी होटल में एंट्री करो. पहले दिन से यहां पर कितने मेंबर्स हैं? अब रिस्की हो गया है. पर होश में है.
Everybody should be given two lives and fresh air to roam around, watch past episodes and check in the BB Hotel!
How many members are there from day 1?
Abb jat risky ho gaya hai! Par hosh main hai!#BB13
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 2, 2019
सिद्धार्थ को सपोर्ट कर रहे विंदू दारा सिंह
विंदू पहले दिन से बिग बॉस हाउस के एंग्रीमैन सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं. वे सिद्धार्थ का गेम और उनकी स्ट्रैटिजी से काफी इंप्रेस हैं. विंदू ने सिद्धार्थ को वन मैन आर्मी बताया है. उनके मुताबिक सीजन 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ही बनेंगे. विंदू सिद्धार्थ के सपोर्ट पर सोशल मीडिया पर कैंपेन भी चला रहे हैं.