जाने माने पहलवान और एक्टर दारा सिंह की पत्नी सुरजीत कौर रंधावा ने मंगलवार सुबह अपने जीवन की अंतिम सांस ली. वह 72 वर्ष की थीं. वह पिछले 9 साल से कैंसर से जूझ रही थीं. सुरजीत, दारा सिंह की दूसरी पत्नी और एक्टर विंदू दारा सिंह की मां थीं.
विंदू के प्रतिनिधि ने बताया कि सुरजीत कौर का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम जुहू में किया जाएगा.
गौरतलब है कि 2012 में 84 साल में दारा सिंह का निधन हुआ था और सुरजीत के साथ उनके दो बेटे और तीन बेटियां थीं. विंदू दारा सिंह ने अपनी मां के निधन पर उनकी याद एक तस्वीर शेयर करके ट्वीट भी किया है.
RIP Mom, pic.twitter.com/S70wQG1Hvf
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) March 22, 2016