गैंग्स ऑफ वासेपुर और मुक्काबाज जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके विनीत सिंह नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज Bard of Blood में नजर आएंगे. इसमें इमरान हाश्मी मुख्य भूमिका में है. वह एक जासूस के रोल में दिखेंगे. वेब सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. इस वेब सीरीज को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के अंडर बनाया गया है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू के दौरान विनीत सिंह ने अपने किरदार की तैयारी को लेकर कई बातें बताईं. उन्होंने कहा कि वह रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे अपने किरदार के लिए ढेर सारी ट्रेनिंग की जरूरत थी. किरदार के हिसाब से उसकी भाषा, कल्चर और तौर तरीका सीखना था.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Near Georgia 🇬🇪 and Russia 🇷🇺 border. #dariali #georgia At church
विनीत ने बताया कि उन्हें किरदार की तैयारी के लिए एक्स कमांडोज ने ट्रेनिंग लेनी पड़ी थी. उन्होंने कहा, ''हमें ट्रेनिंग देने के लिए एक्स कमांडोस मुंबई आए थे. उन्होंने हमें रियल ऑपरेशन करने के तरीके और टेक्नीक की जानकारी दी. इसके साथ ही हमें कई प्रकार के गन चलाने की ट्रेनिंग दी गई. वैसे गन जो अफगानिस्तान तालिबान एरिया में उपयोग किए जाते हैं.'' एक्टर ने बताया कि ट्रेलर में उनके और इमरान हाशमी के कैरेक्टर ने कहानी को लेकर छोटा सा हिंट दिया था. वेब सीरीज में कहानी की कई परत हैं लेकिन इस बारे में मैं अभी कुछ ज्यादा नहीं बता सकता हूं.
वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के ट्रेलर में दिखा था कि भारत के चार स्पाई पाकिस्तान में पकड़े जाने के बाद एक्स स्पाई कबीर आनंद उर्फ एडोनिस को दो और लोगों के साथ एक सीक्रेट मिशन पर भेजा जाता है. इसके साथ ही ट्रेलर में ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिला. अब यह कहानी कैसे आगे बढ़ती है और इसमें क्या ट्विस्ट आते हैं, ये जानने के लिए आपको इसके स्ट्रीम होने का इंतजार करना पड़ेगा. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर 27 सितंबर को स्ट्रीम होगी.