scorecardresearch
 

विनोद के निधन पर हेमा मालिनी ने जताया दुख, फिल्मों से राजनीति तक के थे साथी

विनोद खन्ना के निधन पर हेमा मालिनी ने दुख जताया है. ये दोनों फिल्मों से लेकर राजनीति तक के सफर के साथी रहे हैं...

Advertisement
X
हेमा मालिनी और विनोद खन्ना
हेमा मालिनी और विनोद खन्ना

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर और सांसद विनोद खन्ना के निधन पर उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने दुख जताया है.

आज तक से एक खास बातचीत में हेमा ने कहा कि विनोद खन्ना उनके दोस्त ही नहीं मार्गदर्शक भी रहे हैं. साथ में उन दोनों ने कई फिल्में कीं जिनमें रिहाई, हिमालय पुत्र, मार्ग, लेकिन आदि शामिल हैं. हेमा ने कहा कि वह जानती थीं कि विनोद खन्ना की सेहत ठीक नहीं है लेकिन इस तरह वह चले जाएंगे, ऐसा उन्होंने नहीं सोचा था.

नहीं रहे अभिनेता विनोद खन्ना, 70 साल की उम्र में मुंबई में ली अंतिम सांस

हेमा को लाए थे राजनीति में
बातचीत में हेमा ने बताया कि उनको राजनीति में जाने का श्रेय भी एक तरह से विनोद खन्ना को ही जाता है. बता दें कि हेमा और विनोद दोनों भाजपा से जुड़े हैं और सांसद रहे हैं.

Advertisement

विनोद खन्ना की मौत की अफवाह पर मेघालय बीजेपी ने रखा दो मिनट का मौन, बाद में मांगी माफी

पंजाब चुनाव में भी नहीं दिखे थे
विनोद खन्ना पंजाब के गुरदास पुर से सांसद रहे हैं और खराब सेहत की वजह से वह हाल में हुए पंजाब चुनाव से दूर हो गए हैं. हेमा मालिनी ने बताया कि पंजाब चूनाव में वह प्रचार के लिए नहीं आए. उनकी उनसे बात हुई थी और तब विनोद ने तबीयत खराब होने की वजह से वहां आने में खुद को असमर्थ बताया था.

विनोद खन्ना अस्पताल में भर्ती, सलमान समेत मिलने पहुंचे कई दिग्गज

हेमा के साथ ही आखिरी फिल्म
हाल में रिलीज फिल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' में विनोद और हेमा ने साथ काम किया है. इसमें हेमा ने रानी और विनोद ने राजा का किरदार निभाया है. इस तरह यह विनोद की आखिरी फिल्म है.

विनोद खन्ना के बारे में कुछ खास बातें

इस बारे में हेमा कहती हैं कि विनोद के साथ काम करना हमेशा यादगार रहा है. और इस फिल्म को उनके साथ शूट करते समय वह नहीं जानती थीं कि इसे विनोद की उनकी आखिरी फिल्म के तौर याद किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement