बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना जब राजनीति में आए थे तो दिल से चाहते थे कि भारत-पाकिस्तान के बीच सौहार्द और अमन कायम हो. इन दिनों उनका एक वीडियो खूब देखा जा रहा है जिसमें वह पाकिस्तान के एक प्रोग्राम में डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर पाकिस्तान में उनके फैन्स इमोशनल हो रहे हैं और इसके भाव भारत में भी महसूस किए जा रहे हैं. 27 अप्रैल को शेयर किया ये वीडियो ट्विटर पर अब कई बार शेयर किया जा रहा है. विडियो में विनोद खन्ना और रेखा, आबिदा परवीन के एक लाइव परफॉर्मेंस में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं, वीडियो में विनोद खन्ना और इमरान खान भी साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.
देखें वीडियो -
#VinodKhanna in Lahore 1989 for the charity show of #ImranKhan's SKMCH ... pic.twitter.com/qStavhzw0Q
— Taimoor Zaman (@taimoorz1) April 27, 2017
इमरान ने याद किया कि लाहौर आए थे विनोद
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने विनोद खन्ना की डेथ पर सोशल मीडिया पर शोक जताया था. इमरान ने लिखा था
कि 1989 में विनोद खन्ना एक बार शौकत खानम अस्पताल के चैरिटी प्रोग्राम में शामिल होने लाहौर आए थे. यह वीडियो
इसी प्रोग्राम का है.
पाकिस्तान जाने की थी विनोद की आखिरी ख्वाहिश
विनोद खन्ना पाकिस्तान के पेशावर स्थित अपने पुश्तैनी घर को देखना चाहते थे, लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो
सकी. खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में सांस्कृतिक धरोहर परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला ने 2014 में अपनी भारत यात्रा के
दौरान खन्ना से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा, अपने ऑटोग्राफ में खन्ना ने पेशावर के लोगों को शुभकामनाएं दी थीं और
अपने पुश्तैनी शहर की यात्रा करने की इच्छा जताई थी.
70 साल की उम्र में विनो खन्ना का निधन, जानें क्या थी बीमारी
वहीदुल्ला ने कहा, खन्ना उस इलाके को देखने के लिए पेशावर जाना चाहते थे जहां उनके माता-पिता और पूर्वज रहे थे. उन्होंने पाकिस्तान की यात्रा करने के लिए आग्रह किया था, लेकिन उनको इसमें सफलता नहीं मिल सकी.