scorecardresearch
 

तीन दिन पहले ही बेटे को हो गया था विनोद की मौत का अंदेशा

एक्टर विनोद खन्ना का गुरुवार सुबह निधन हो गया लेकिन लगता है उनके बेटे राहुल खन्ना को इसका अंदेशा तीन दिन पहले ही हो गया था.

Advertisement
X
राहुल खन्ना और विनोद खन्ना
राहुल खन्ना और विनोद खन्ना

Advertisement

70-80 दशक के सुपरस्टार विनोद खन्ना ने गुरुवार सुबह मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. लगभग 150 फिल्मों में काम करने वाले विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर से जूझ रहे थे.

पिछले ढ़ाई महीने से विनोद खन्ना का गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में इलाज चल रहा था लेकिन लगता है तीन दिन पहले ही विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना को उनकी मौत का अंदेशा हो गया था.

घर पहुंचा विनोद खन्ना का पार्थ‍िव शरीर, थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार

राहुल ने तीन दिन पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल के बाहर की एक तस्वीर पोस्ट की थी और केप्शन दिया था- एक और सूर्यास्त. उनके इस पोस्ट पर लोगों ने बहुत से कमेंट्स किए और उन्हें धीरज रखने की सलाह दी.

 

One more sunset.

A post shared by Rahul Khanna (@mrkhanna) on

Advertisement

बता दें कि विनोद खन्ना का वरली शमशान भूमि में शाम 5 बजे अंतिम संस्कार होगा और उससे पहले उनके पार्थिव शरीर को मालाबार हिल स्थित उनके घर पर रखा गया है. विनोद खन्ना के निधन की खबर से पूरा बॉलीवुड शोक में डूबा है. जब अमिताभ बच्चन ने विनोद खन्ना के निधन की खबर सुनी तो शॉक्ड हो गए और तुरंत सारा काम बंद कर दिया. अमिताभ बच्चन आजकल अपनी फिल्म 'सरकार 3' का प्रमोशन कर रहे हैं. इस सिलसिले में वो मुंबई में प्रमोशनल शूट कर रहे थे. इस दौरान विनोद खन्ना के निधन की खबर आई और उन तक पहुंची तो वो सकते में आ गए.

इस फिल्म में आखि‍री बार एक्शन करते नजर आए थे विनोद खन्ना

वहीं आजतक से बात करते हुए एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कहा कि फिल्मों से लेकर राजनीति तक विनोद खन्ना ने मेरा बहुत साथ दिया. उनके निधन की खबर मेरे लिए बहुत दुखद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए एक्टर विनोद खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि विनोद खन्ना को हम हमेशा एक पॉपुलर एक्टर, समर्पित नेता और बहुत ही अच्छे इंसान के रूप में याद करेंगे. उनके अपनों की इस दुखद खड़ी में मेरी सहानुभूति उनके साथ.

Advertisement
करण जौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पर्दे पर उनकर छवि को आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता. उनके सुपरस्टार स्वैग को हम देखते हुए बड़े हुए हैं. RIP विनोद खन्ना... सोच और प्रार्थना.

Advertisement
Advertisement