एक्टर और कॉमेडियन वीर दास अब अभिनेत्री सुरवीन चावला के साथ अगली फिल्म 'प्लान बी' में दिखाई देंगे.
पहली बार स्क्रीन पर वीर दास और सुरवीन चावला एक साथ दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म 'प्लान बी' में सुरवीन और वीरदास सिंगापुर की एक आई टी कंपनी में काम करने वाले प्रोफेशनल के तौर पर दिखाई देंगे.
यह फिल्म बैंक डकैती पर आधारित है. हरीश रावत के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में वीर दास और सुरवीन बैंक डकैती के दौरान एक षड़यंत्र में फंस जाते हैं. हाल फिलहाल फिल्म प्री प्रोडक्शन में है और सितम्बर के महीने में फ्लोर पर आएगी.
वैसे इन दिनों वीर दास 1984 के दंगो पर आधारित फिल्म में सोहा अली खान के साथ काम कर रहे हैं. वहीं सुरवीन आने वाली फिल्म 'वेलकम बैक' में आइटम नंबर करती हुई नजर आएंगी.