अभिनेता वीर दास जल्द ही एक पाकिस्तानी हैकर की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
अंग्रेजी अखबार डीएनए के अनुसार वीर दास जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' में एक पाकिस्तानी हैकर की भूमिका में नजर आएंगे. सूत्रों के अनुसार वीर इस साल अपने किरदारों के साथ प्रयोग करने वाले हैं. वीर के पास 5 अलग-अलग प्रोजेक्ट्स हैं. वो फिल्म 'शिवाय' में एक पाकिस्तानी हैकर के रोल में नजर आएंगे. यह एक एक्शन पैक्ड फिल्म होने वाली है जिसके लिए वीर ने पिछले दिनों लगभग 25 दिन तक हैदराबाद में शूटिंग भी की है. यह वीर दास का नेगेटिव और ग्रे शेड वाला रोल है . जिसके लिए वीर ने कंप्यूटर हैकिंग के बारे में भी तैयारी की.
वीर दास ने अखबार से बातचीत करते हुए कहा, 'हां इस साल मैं अलग-अलग तरह के किरदार कर रहा हूं और 'शिवाय' उनमें से एक है.'
वैसे फिल्म में साएशा सहगल अभिनेता अजय देवगन की लव इंट्रेस्ट और ब्रिटिश चाइल्ड एक्ट्रेस एबीगेल एम्स उनकी बेटी का किरदार निभा रही हैं.