scorecardresearch
 

सेक्स की दुकान डॉट कॉम में वीर दास

‘गो गोवा गॉन’ की कामयाबी के बाद वीर दास फिर से धमाल करने की तैयारी में हैं. उन्होंने आइरॉक बैनर की कॉमेडी फिल्म सेक्स की दुकान डॉट कॉम फिल्म साइन की है. फिल्म फुलटू धमाल कॉमेडी फिल्म है.

Advertisement
X
वीर दास
वीर दास

‘गो गोवा गॉन’ की कामयाबी के बाद वीर दास फिर से धमाल करने की तैयारी में हैं. उन्होंने आइरॉक बैनर की कॉमेडी फिल्म ‘सेक्स की दुकान डॉट कॉम’ फिल्म साइन की है. सूत्र बताते हैं, ‘सेक्स की दुकान डॉट कॉम’ में वीर दास की बेस्ट परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. कहानी एकदम ताजा है और पहली बार इस तरह की कहानी बॉलीवुड में दिखेगी.’

Advertisement

जैसा इसके टाइटल से ही साफ हो जाता है कि फिल्म गैर कानूनी ऑनलाइन सेक्स टॉय शॉपिंग के ईर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म की टैगलाइन है- बॉय, टॉयज और अ सुपर लिंगम. वीर कहते हैं, ‘मेरा किरदार लव शर्मा से सुपर लिंगम तक में तब्दील होने की कहानी है. इस बदलाव के साथ मजेदार कहानी जुड़ी हुई है. फिल्म का कैरेक्टर और प्लॉट एकदम नए दौर की कॉमेडी की ओर ले जाते हैं. मैं इस दीवानगी भरी फिल्म की शूटिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’

फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ जैन भी फिल्म में वीर दास को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. ‘डेली बेल्ही’ और ‘गो गोवा गॉन’ जैसी फिल्में देने के बाद वीर दास इस जॉनर की फिल्मों के महारथी हो गए हैं. फिल्म 2014 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement