scorecardresearch
 

कसौटी में हिना की वापसी, कोमोलिका-प्रेरणा के बीच होगी भिड़ंत

कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान का होगा कमबैक. दिखेगी प्रेरणा-कोमोलिका के बीच भिड़ंत. शो में मचेगा लव ट्राएंगल का बवाल.

Advertisement
X
हिना खान (फोटो : इंस्टाग्राम फैनक्लब)
हिना खान (फोटो : इंस्टाग्राम फैनक्लब)

Advertisement

स्टार प्लस के पॉपुलर शो कसौटी जिंदगी की 2 में हिना खान की वापसी होने वाली है. सोशल मीडिया पर हिना का एक कमबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे प्रेरणा को चुनौती दे रही हैं.

वायरल वीडियो में प्रेरणा कह रही हैं कि ''मेरे होते हुए कोई मेरे अपनों को चोट नहीं पहुंचा सकता. प्रेरणा शर्मा अगर अपना सब कुछ दांव पर रखने की हिम्मत रखती है तो उनका बुरा सोचने वालों का वजूद मिटाने की ताकत भी.''

तभी सीन में धमाकेदार अंदाज में कोमोलिका की एंट्री होती है वे प्रेरणा को चैलेंज करती हैं. वे प्रेरणा को कहती हैं- ''मैं नहीं जानती कि तुम्हें पहले किसने चोट पहुंचाई. पर इस बार तुमने कोमोलिका को चैलेंज किया है. आज से तुम सबका बुरा वक्त शुरू. सिर्फ तुम्हारी वजह से.''

Advertisement

@realhinakhan killer look 🔥 exited to see Komolik vs Prerna #HinaKhan #komolika #kasautiizindagiikay2

A post shared by HINA KHAN (@hinaakhan_world) on

कोमोलिका के रोल में हिना खान पूरी तरह से परफेक्ट लग रही हैं. हिना को पहली बार स्क्रीन पर नेगेटिव रोल में देखना फैंस के लिए सरप्राइजिंग है. कसौटी-2 के लॉन्च होने से पहले दर्शकों को शो से काफी उम्मीदें थी. लेकिन टीआरपी रेटिंग में शो खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है. उम्मीद है कि हिना खान का ट्रैक शुरू होने के बाद शो की टीआरपी में उछाल आए.

गौरतलब है कि कसौटी-2 में नवीन की काली करतूतों का भंडाफोड़ हो गया है. अनुराग की कोशिशों के बाद प्रेरणा, नवीन संग शादी करने से बच गई. सच्चाई सामने आने के बाद प्रेरणा ने नवीन को चांटा जड़ा था. मात खाए नवीन का पारा सातवें आसमान पर है. इसलिए नवीन ने अब प्रेरणा से बदला लेने की ठान ली है.

Advertisement
Advertisement