scorecardresearch
 

Video: अंबानी की पार्टी में सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने किया ऐसा डांस

आकाश अंबानी की सगाई पार्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और जावेद जाफरी की बेटी अलाविया डांस करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सारा, अलाविया
सारा, अलाविया

Advertisement

30 जून को मुकेश और नीता अंबानी के बेटे आकाश की सगाई पार्टी थी. इस आलीशान पार्टी को कई खास बातों की वजह से याद रखा जाएगा. सोशल मीडिया पर सगाई पार्टी के डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बीच एक इनसाइड वीडियो सामने आया है जिसमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा और जावेद जाफरी की बेटी अलाविया डांस करती नजर आ रही हैं.

ये पहली बार है जब सारा तेंदुलकर का कोई डांस वीडियो सामने आया हो. सारा के कई बॉलीवुड स्टारकिड दोस्त हैं. आकाश अंबानी की पार्टी में उनकी ये बॉन्डिंग नजर आई.

Viral Video: आकाश-श्लोका की सगाई में बॉलीवुड स्टार्स ने किया ग्रुप डांस

Sara Tendulkar and Alaviaa Jaffrey at the Ambani Celebrations... @lovekarmapass 🎥🎥🎥 . . . . DM FOR COLLABORATE . . DM FOR CREDITS . #saratendulkar #alaviaajaaferi #bollywood #bollywoodlife #bollywoodstyle #bollywoodfashion #bollywooddance #fashion #fashionist #fashionblogger #bollywoodblogger #fashionmodel #model #modelife #glam #glamour #fitness #fitnessmodel #lovekarmapassion #style #stylish #buzzfeed #buzz #deepikapadukone #priyankachopra #instapic #instabollywood #instantbollywood

Advertisement

A post shared by Lovekarmapassion.com (@lovekarmapass) on

वीडियो में दोनों 'लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल' सॉन्ग पर डांस करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

Alaviaa Jaaferi and Sara Tendulkar #SaraTendulkar #AlaviaaJaaferi #bskalaviaajaaferi #bsksaratendulkar #bskvideo

A post shared by Bollywood Stars Kids🔵 (@bollystarskids) on

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस का ग्लैमर छाया रहा. लेकिन इस बीच सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. सारा पार्टी में अपनी मां अंजली और पापा के साथ पहुंची थीं. पार्टी में सारा ने डार्क पिंक कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं.

बेटे की प्री-एंगेजमेंट पार्टी में नीता अंबानी का क्लासिकल डांस

पार्टी में नामचीन बी-टाउन स्टार्स, राजनेता, बड़े उद्योगपती, खेल जगत के जाने-माने सेलेब्स पहुंचे. एक वीडियो में एक छत के नीचे बी टाउन सेलेब्स ने ग्रुप परफार्मेंस दी. ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक साथ ग्रुप डांस करते दिखे.

Inside video from the Ambani’s party! . . . . #ShlokaMehta #akashambani #akashambaniengagement #shahrukhkhan #sidharthmalhotra #aishwaryarai #varundhawan #hotmen #sexymen #gaybulge #bulge #menswear #mensfashion #priyankachopra #wedding #weddingphotography #weddingdress #zero #katrinakaif #anushkasharma #sonamkapoor #deepikapadukone #ranbirkapoor #sidharthmalhotra #picoftheday #photooftheday #ambanis #like4like #tagsforlikes #aishwaryaraibachchan

Advertisement

A post shared by Pure-Unadultered Entertainment (@buzzing_bollywood) on

Advertisement
Advertisement