scorecardresearch
 

वायरल गर्ल प्रिया प्रकाश के फेम से परेशान हुआ परिवार, एक्ट्रेस को भेजा हॉस्टल

इंटरनेट पर वायरल हुई प्रिया प्रिया प्रकाश वारियर की सॉन्ग क्ल‍िप से परेशान उनके परिवार ने एक्ट्रेस को भेजा हॉस्टल.

Advertisement
X
प्रिया प्रकाश वारियर
प्रिया प्रकाश वारियर

Advertisement

रातों रात इंटरनेट सेंसेशन बनी डेब्यूटेंट मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर अपने एक ही वीडियो क्लि‍प से दुनियाभर में छा गई हैं. वेलेंटाइन वीक में वायरल हुए उनके शानदार एक्सप्रेशन वाले वीडियो की बदौलत ये एक्ट्रेस दुनिया की तीसरी सबसे पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को मिल रहे इस फेम से उनका परिवार नाखुश है. एक्ट्रेस प्रिया की मां ने उनकी बेटी को दुनियाभर में मिल रही इस अटेंशन पर चुप्पी तोड़ी है.

ऐसी आंख मारी कि लड़का हो गया बोल्ड, VIDEO देख आप भी हो जाएंगे दीवाने!

वेबसाइट www.thenewsminute.com से हुई बातचीत में प्रिया प्रकाश की मां प्रीथा ने जानकारी दी कि प्रिया को हॉस्टल भेज दिया गया है. जब प्रीथा से पूछा गया कि ऐसा क्यों किया गया? तो उन्होंने कहा कि अचानक प्रिया को मिल रही इस पॉपुलैरिटी के चलते वे परेशानी में हैं. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर ने प्रिया को फिल्म रिलीज होने से पहले कोई भी इंटरव्यू देने से मना कर दिया है. प्रीथा ने कहा, 'डायरेक्टर का कहना है कि प्र‍िया तब तक कोई इंटरव्यू नहीं देंगी जब तक कि उनकी फिल्म रिलीज ना हो जाए. फिल्म की शूटिंग अभी शुरू ही हुई है और बहुत ही कम सीन्स शूट हुए हैं. इसलिए हो रहे इस पूरे शोर-शराबे के चलते मैंने प्रिया को हॉस्टल भेज दिया है.'

Advertisement

कभी नहीं सोचा था कुछ ऐसा होगा- प्रीथा

प्रिया की मां ने कहा कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कुछ ऐसा भी हो सकता है. प्रीथा बोलीं- 'हम प्रि‍या की एक्टिंग की चाहत के चलते उसे एक ऑडिशन में ले गए थे. पिछले साल जब हम प्रिया को ऑडिशन के लिए लेकर गए थे तब वह 12वीं में पढ़ रही थीं. इस ऑडिशन में भी प्रिया का सलेक्शन हो गया था. लेकिन बोर्ड एक्जाम के चलते वह शूटिंग पर नहीं गई. फिर फिल्ममेकर्स ने खुद उसे अगली फिल्म के लिए होने वाली कास्टिंग के लिए तैयार रहने को कह दिया था.'

मलयालम एक्ट्रेस का नैन मटक्का सोशल मीडिया पर वायरल, ऐसे बन रहा मजाक

मां ने बताया फेक‍ है प्रिया के सारे Insta अकांउट्स

एक ही दिन में प्रिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या 6 लाख से ज्यादा हो गई है. इंस्टा पर इतनी फैन फॉलोविंग ने प्रिया को दुनिया की तीसरी सबसे पॉलपुलर इंस्टा सलेब्स बना दिया है. लेकिन प्र‍िया की मां प्रीथा ने बताया कि प्रिया का कोई ऑफिशल इंस्टाग्राम अकांउट नहीं है. सोशल प्लेटफॉर्म पर नजर आ रहे प्र‍िया के नाम के सभी अकांउट फेक हैं. प्र‍िया की मां का कहना है कि 18 साल की एक्ट्रेस प्र‍िया ने अबतक सिर्फ एक रैंप शो और एक ही फोटोशूट करवाया है. फोटोशूट करने वाले फोटोग्राफर ने ही प्रिया की तस्वीरों को इंटरनेट पर पोस्ट किया है, उन्होंने फोटोग्राफर्स से फोटोशूट की तस्वीरें  भी नहीं ली थीं.

Advertisement

Thank you for all the love and support💙

A post shared by priya prakash varrier (@priya.p.varrier) on

रातों रात प्रिया को लेकर इंटरनेट पर छाए क्रेज को लेकर उनकी मां ने कहा- 'ये बहुत मुश्किल है. लेकिन हम क्या कर सकते हैं. हम इसका विरोध करके दूसरों की नफरत का जरिया नहीं बन सकते. ये अलग तरह से देखा जाएगा.'

बता दें वेलेंटाइन्स वीक पर एक वीडियो क्ल‍िप तेजी से वायरल हुई. इस वीडियो को हजारों बार शेयर और लाखों लाइक मिले हैं. ये वीडियो क्ल‍िप मलयाली गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है. ये गाना अपकमिंग मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' का है. इस वीडियो क्लि‍प में नजर आने वाली डेब्यूटेंट मलयालम एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर हैं. प्रिया के एक्सप्रेशन इतने फेमस हुए कि उन्हें अब नेशनल क्रश तक कहा जा रहा है.

फिल्म में हैं पांच पेयर लेकिन फेमस हुए प्रिया-रोशन

इस गाने में आंखों की भाषा से कई प्रेमी जोड़ों को बात करते दिखाया गया है. ये गाना शान रहमान ने कंपोज किया है. स्कूल रोमांस को दिखाता ये गाना पूरी दुनिया में हिट हो रहा है. इस गाने का जो क्ल‍िप वायरल हो रहा है उसमें प्रिया के साथ एक्टर रोशन अब्दुल राहूफ भी नजर आ रहे हैं. रोशन और उनका परिवार वायरल हो रहे उनके वीडियो से बेहद खुश हैं. मीडिया से हुई बातचीत में रोशन ने बताया कि इस फिल्म में पांच पेयर्स के कॉलेज रोमांस को शामिल किया गया है. लेकिन रिलीज से पहले ही प्रिया-रोशन का पेयर फेमस हो गया है. रोशन अपनी डेब्यू फिल्म के रिलीज होने से पहले ही मिल रही पॉपुलेरिटी से बेहद खुश हैं.

Advertisement
Advertisement