Bigg Boss 12 finale week क्रिकेटर Sreesanth बिग बॉस हाउस के सबसे स्ट्रान्ग और चर्चित प्लेयर हैं. शो में उनकी हर एक्टिविटी ट्रेंड करती है. लेकिन इस बार वे अपनी बेटी की वजह से सुर्खियों में हैं. श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उनकी बेटी सांविका स्कूल फंक्शन में रैंप वॉक कर रही हैं. वीडियो को क्रिकेटर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में सांविका रेड कलर के गाउन में हैं. उन्होंने टियारा भी पहना है. रैंप पर मॉडलिंग करते हुए सांविका बेहद क्यूट लग रही हैं. रेड ड्रेस में वे किसी परी से कम नहीं लग रही हैं. स्टेज से वे फ्लाइंग Kisses भी दे रही हैं. बेटी का वीडियो शेयर करते हुए भुवनेश्वरी ने कैप्शन लिखा- सांविका के स्कूल में ग्रैंड पैरेंट्स डे सेलिब्रेशन. फिर से उसने अपने Twirl और फ्लाइंग किस से मेरा दिल जीत लिया.
#Sreesanth #SreeFam those kisses are for you. 🤗🙏😇 Jingle bell Rock🔔🔔🎄
Grandparents day celebrations at Saanvika's school. And again she stole my heart with her twirl 💃and flying kisses 😘. #Sreesanth #SreeFam those kisses are for you. 🤗🙏😇 pic.twitter.com/V8WVcg2NHm
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 20, 2018
Saanvika's message for @sreesanth36 #SreeFam #Sreesanth❤️❤️❤️ pic.twitter.com/eXtwdyJrtT
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 12, 2018
Saanvika didn't remove the Sultani Akhada medal that @sreesanth36 gave her for next 2 days. She even slept wearing it. @ShindeShilpaS . Father is every daughter's first love. #Sreesanth #SreeFam ❤️ pic.twitter.com/fymwowEIEN
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) December 10, 2018
#SreesanthTheWarrior #sreesanth #sreefam 🤗❤️🤗 pic.twitter.com/ywB0pQKjcO
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) November 23, 2018
They are the beat of my https://t.co/2ggSQbXJbI of my Life..Thank you #sreesanth#Sreefam for all the love and support.🤗🤗🤗#Sreesanth #WELOVESREESANTH pic.twitter.com/D8mvOEFCfi
— Bhuvneshwari Sreesanth (@Bhuvneshwarisr1) October 25, 2018
. . . and the bunny goes Hop #BB12 #BigBoss12 #Sreesanth @Bhuvneshwarisr1 @sreesanth36 #Tezzusuryasree 😘#Saanvika #WelcomeSreesanthFamily pic.twitter.com/nMeZePj41o
— HerdHUSH #BB12 (@HerdHUSH) December 10, 2018
बता दें कि कुछ हफ्तों पहले श्रीसंत की पत्नी और बच्चे बिग बॉस हाउस में आए थे. 3 महीने के लंबे इंतजार के बाद श्रीसंत की बच्चों से मुलाकात हुई. इस दौरान वे भावुक भी हुए थे. श्रीसंत की बेटी ने दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को बुआ कहकर बुलाया था. गौरतलब है कि श्रीसंत अपने परिवार के काफी करीब हैं. बिग बॉस में उन्हें कई बार दूसरे कंटेस्टेंट्स से अपने बच्चों की बातें करते देखा गया है.