इस वजह से कथक सीख रहीं सुष्मिता सेन, डांस वीडियो हुआ Viral
Sushmita Sen Kathak dance video सुष्मिता सेन इन दिनों कथक सीख रही हैं. उन्होंने कथक की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें उनकी डांस ट्रेनर उन्हें कथक के मुश्किल स्टेप्स सिखा रही हैं.
Sushmita Sen Kathak dance video बॉलीवुड डीवा सुष्मिता सेन फिल्मों से चाहे दूर हैं, लेकिन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों कथक सीख रही हैं. उन्होंने इंस्टा पर कथक की प्रैक्टिस करते हुए वीडियो शेयर किए हैं. जिनमें उनकी डांस ट्रेनर उन्हें कथक के मुश्किल स्टेप्स सिखा रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ''12345 ये सिंपल स्टेप आपको खुशियों, बैलेंस, जागरुकता और ग्रेस की तरफ ले जाते हैं. खूबसूरत आत्मा प्रीतम शिकारे जिन्हें मैं अपनी मां और गुरू दोनों समझती हूं.''
उन्होंने लिखा- ''वो हमेशा मुझे बेसिक की तरफ ले जाती हैं. जो कि पवित्र और बच्चे की तरह है. एक ऐसी जगह जहां मैं 12345 की आवाज पर हंस सकती हूं, डांस कर सकती हूं प्रीतम मां आई लव यू. ऐसे ही पॉजिटिव एनर्जी फैलाते रहें. दुनिया का इसकी जरूरत है.'' सुष्मिता के कैप्शन से ये साफ हुआ कि एक्ट्रेस क्यों कथक सीख रही हैं.
Advertisement
वीडियो में सुष्मिता व्हाइट कलर के अनारकली सूट और रेड दुपट्टे में नजर आ रही हैं. इंडियन अटायर में सुष्मिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कुछ समय पर एक्ट्रेस को बाहुबली फेम डायरेक्टर एस एस राजामौली के बेटे की शादी में स्पॉट किया गया था. वे अपने बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ जयपुर गई थीं. इस दौरान उनकी प्रभास संग फोटो वायरल हुई.