केरल के लोग इन दिनों सबसे भयानक बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे हैं. अब तक करीब 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. 2 लाख से ज्यादा लोगों को ऊंची जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. केरल की मदद के लिए हर तरफ से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं. शाहरुख खान, अक्षय कुमार से लेकर तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम, तेलुगू सुपरस्टार जूनियर एनटीआर केरल के लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. हालांकि इनमें से ज्यादातर लोगों ने खुद घोषणा नहीं की कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए कितना दान किया है.
इसी बीच एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने केरल के लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये दान दिए. ट्विटर, फेसबुक पर केरल के लोगों को 5 करोड़ का दान देने की चर्चा है. ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या थे, आप आज क्या हैं, ये मायने रखता है. जिस महिला ने 3 बच्चों को अपनाया था. अब केरल बाढ़ राहत में सनी लियोनी ने 5 करोड़ दान दिए".
It doesn't matter what you were, what matters is what you are today. The lady who adopted 3 kids. Now donated 5 crores to kerala flood relief @SunnyLeone pic.twitter.com/emH3qonPaq
— Dr Shinu Syamalan (@shinu07) August 19, 2018
सनी लियोनी के 5 करोड़ की मदद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा इसलिए भी है क्योंकि लोग उनकी तुलना पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा से कर रहे है. लोग इस बात के लिए विजय शेखर शर्मा की जमकर आलोचना कर रहे हैं कि अरबपति होने के बावजूद उन्होंने महज 10 हजार रुपये का दान दिया और उसका प्रचार करने से भी नहीं चूके.
So, billionaire Vijay Shekhar makes a 10 grand donation, then posts a screenshot to promote Paytm & himself. Vile & height of being cheap. pic.twitter.com/O9w9kJBZeE
— Brown Sahiba (@Rajyasree) August 18, 2018
लेकिन क्या वाकई सनी ने 5 करोड़ की बड़ी रकम केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए दी? खुद सनी ने ऐसा कोई दावा अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट से नहीं किया है. इंडिया टुडे ग्रुप ने सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. जब मुंबई संवाददाता ने सनी लियोनी के मैनेजर इब्राहिम से संपर्क किया तो उन्होंने 5 करोड़ रुपये दान देने वाली बात पर सिर्फ इतना कहा कि "सनी लियोनी ने केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए दान तो दिया है, लेकिन रकम को हम सार्वजनिक तौर पर उजागर नहीं करना चाहते, क्योंकि यह बेहद निजी मामला है."
वैसे सनी के प्रति केरल के लोगों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. एक साल पहले केरल के शहर कोच्चि में जब सनी पहुंचीं तो उनकी एक झलक पाने के लिए रोड पर लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. उनकी कार को लाखों लोगों ने घेर लिया था और भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पडा था.
My car in literally a sea of love in Kochi Kerala!! Thanks #fone4 pic.twitter.com/lLHTo8GyrC
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 17, 2017
My car in literally a sea of love in Kochi Kerala!! Thanks #fone4 pic.twitter.com/lLHTo8GyrC
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 17, 2017
No words...Can't thank the people of Kochi.Was so overwhelmed by the love&support.Never will forget Gods own Country Kerala!Thank you #fone4 pic.twitter.com/UTAnjlYvc5
— Sunny Leone (@SunnyLeone) August 17, 2017
बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद स्वेच्छा से किए जाने वाला काम है और कई लोग इसका प्रचार करना ठीक नहीं समझते. लेकिन ना तो खुद सनी ने 5 करोड़ की भारी-भरकम रकम दान करने का दावा किया है और ना ही किसी और आधिकारिक तरीके से इसकी पुष्टि हुई है. ऐसे में सनी की दरियादिली के बारे में चल रहा ये मैसेज सच्चाई कम और सनी लियोनी के दीवानों की कल्पना ज्यादा लगती है.