scorecardresearch
 

टीवी स्टार करन कुंद्रा के 'खूनी किस' का वीडियो हुआ वायरल

छोटे पर्दे के सुपरस्टार करन कुंद्रा को उनकी साफ-सुथरी छवि के लिए जाना जाता है लेकिन पहली बार उनकी इमेज पर एक बड़ा बट्टा लगा है.

Advertisement
X
करन कुंद्रा
करन कुंद्रा

छोटे पर्दे के सुपरस्टार करन कुंद्रा को उनकी साफ-सुथरी छवि के लिए जाना जाता है लेकिन पहली बार उनकी इमेज पर एक बड़ा बट्टा लगा है. बॉलीवुड की गॉसिप वेबसाइट मिस मालिनी पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें करन एक पार्टी में लड़की के साथ नजर आ रहे हैं. करन इस लड़की के गले पर इतना तेज किस करते हैं कि उसके गले से खून बहने लगता है.

Advertisement

हालांकि ये वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है. वीडियो कितना सच है और कितना झूठ अब ये तो करन ही बता सकते हैं! गौरतलब है कि करन 2009 से कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं. करन कितनी मोहब्बत है, बेताब दिल की तमन्ना है, तेरी मेरी लव स्टोरीज जैसे टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं.

चैनल वी के मशहूर टीवी शो गुमराह एंड ऑफ इनोसेंस को होस्ट भी कर चुके हैं करन.

देखें पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement