फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह अपनी वर्सटेलिटी के लिए जाने जाते हैं. उन्हें जो भी किरदार दिये जाते हैं, रणवीर उन किरदारों को बखूबी निभाते हैं. लेकिन रणवीर की इस बेहतरीन एक्टिंग का राज खुल ही गया.
दरअसल रणवीर के एक्टिंग स्कूल के दिनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और ये वीडियो तब का है जब रणवीर पहली बार एक्टिंग स्कूल गए थे.
जब बाबा रामदेव ने रणवीर को अपने इशारों पर नचाया...
रणवीर इस वीडियो में भी आज की ही तरह हैंडसम दिखाई दे रहे हैं और जिस चुलबुलेपन से वो सबको आज भी हंसाते हैं, उस वक्त भी रणवीर अपने क्लासरूम में सबको ऐसे ही एंटरटेन करते थे. दरअसल इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि सभी एक्टिंग स्टूडेंट्स को चाइनीज विस्पर कर एक्टिंग करनी थी.
सबने इसे बखूबी निभाया भी पर जब रणवीर की बारी आई तो उन्होंने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया. इस वीडियो से साफ हो गया कि रणवीर आज से नहीं बल्कि पहले से ही ऐसे जॉली नेचर के हैं और वो जहां भी रहते हैं, वहां अपनी छाप छोड़ जाते हैं.