scorecardresearch
 

गौहर को क्यों पड़ा थप्पड़?

गौहर खान थप्पड़ कांड से जुड़ा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसमें एक लड़का बता रहा है कि आखिरकार गौहर को थप्पड़ क्यों मारा गया?

Advertisement
X
gauahar khan slapped
gauahar khan slapped

गौहर खान थप्पड़ कांड से जुड़ा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसमें एक लड़का बता रहा है कि आखिरकार गौहर को थप्पड़ क्यों मारा गया? दो मिनट के इस वीडियो में मास्टर सोनू नाम का लड़का उन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है, जो समझते हैं कि लड़कियां बेवकूफ होती हैं और वह ऐसे लोगों को बताना चाहता है कि लड़कियों में भी अक्ल है, वे जानती हैं कि उन्हें कहां पर क्या पहनना है और क्या नहीं?

Advertisement

यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक पांच लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को कई सेलेब्रिटीज ने भी सराहा है. कुछ दिनों पहले मुंबई फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान अकील मलिक नाम के शख्स ने गौहर को थप्पड़ मार दिया था. गौहर इस घटना के बाद रोती हुई दिखी थीं. अकील ने कहा था कि उसने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा था, क्योंकि मुस्लिम होकर भी वह छोटे कपड़े पहनती हैं.

देखें वीडियो....

Advertisement
Advertisement