गौहर खान थप्पड़ कांड से जुड़ा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इसमें एक लड़का बता रहा है कि आखिरकार गौहर को थप्पड़ क्यों मारा गया? दो मिनट के इस वीडियो में मास्टर सोनू नाम का लड़का उन लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है, जो समझते हैं कि लड़कियां बेवकूफ होती हैं और वह ऐसे लोगों को बताना चाहता है कि लड़कियों में भी अक्ल है, वे जानती हैं कि उन्हें कहां पर क्या पहनना है और क्या नहीं?
यू-ट्यूब पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक पांच लाख लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को कई सेलेब्रिटीज ने भी सराहा है. कुछ दिनों पहले मुंबई फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान अकील मलिक नाम के शख्स ने गौहर को थप्पड़ मार दिया था. गौहर इस घटना के बाद रोती हुई दिखी थीं. अकील ने कहा था कि उसने गौहर को थप्पड़ इसलिए मारा था, क्योंकि मुस्लिम होकर भी वह छोटे कपड़े पहनती हैं.
देखें वीडियो....