पहले अंडा आया या मुर्गी? ऐसे ही कई सवाल हैं जिसका जवाब हम सदियों से ढूंढ रहे हैं. कुछ ऐसे भी सवाल हैं जो हमारे वेद और पुराणों में किए गए दावों पर भी उठते हैं. मसलन हिंदू धर्म के ग्रंथों की मानें तो ये कहा गया है कि हजारों साल पहले ही देवताओं ने प्लेन का आविष्कार कर लिया था और उसी की तर्ज पर वैज्ञानिक और इंजीनियर्स आज एक से बढ़कर एक आधुनिक प्लेन का निर्माण कर रहे हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप की 'डेली ओ' की टीम जब सड़कों पर इस सवाल का जवाब तलाशने निकली तो कई ऐसे ऐसे जवाब मिले जिन्हें सुनकर आपके 'कान से खून' तक निकलने की संभावना है. सोशल मीडिया से दिन रात जुड़े रहने वाली जेनरेशन ने ऐसे ऐसे तर्क दिए जिसे सुनकर आप भी अपना माथा पीट लेंगे.
नीचे दिए गए वीडियो में आप कई खतरनाक जवाबों को सुन सकते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आपके आस-पास कोई नुकीली या कोई ऐसी चीज हो जिससे आप अपने आपको नुकसान पहुंचा सकते हैं उसे दूर रख दें. वीडियो देखिए जरूर लेकिन अपने रिस्क पर.