विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इस वक्त केपटाउन में पहुंचे हैं. विराट क्रिकेट सीरिज में भी हिस्सा लेने वाले हैं. मीडिया का एक हिस्सा इसे विरुष्का का दूसरा हनीमून भी बता रहा है. जोड़े ने केपटाउन से टूर की एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की थी. लेकिन इस फोटो का एक दूसरा पहलू भी केपटाउन में सामने आ रहा है. आइए जानते हैं उस पहलू के बारे में...
28 दिसंबर को केपटाउन पहुंची न्यूली वेड जोड़ी विराट-अनुष्का और पूरी टीम इंडिया के लिए ये क्रिकेट टूर थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. दरअसल, साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में पानी की समस्या आ गई है और सिटी के म्युसिपलिटी डिपार्टमेंट ने शहर के कई इलाकों में पानी की प्राब्लम होने का जिक्र किया है. इससे पहले इस जोड़े ने नए साल पर केपटाउन से जो फोटो शेयर की थी, उसमें दिख रहा सीन पानी की कमी से ठीक उलट है.
विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक
Level 6 water restrictions will help to avoid Day Zero. Level 6 water restrictions will kick in from 1 January 2018. Read more here: https://t.co/el5Ikx4xDT #ThinkWaterCT pic.twitter.com/GnDHqIVfxf
— City of Cape Town (@CityofCT) December 28, 2017
अथॉरिटीज ने रिक्वेस्ट की है कि केपटाउन आने वाले सभी टूरिस्ट गाइडलाइन का पालन करें. जानकारी के मुताबिक़ केपटाउन में लैंड करने वाली सभी फ्लाइट्स में शहर टच करने से पहले पानी की समस्या के मद्देनजर अनाउंसमेंट करने को कहा जा रहा है. इस बारे में केपटाउन के म्युनिसिपल डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट भी किया है. न्यूयार्क टाइम्स में छपी के एक रिपोर्ट के मुताबिक ताज होटल में स्टीम रूम्स और हॉट स्पा को भी कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है.
After a long flight #TeamIndia make their way to the team hotel here in Cape Town, South Africa 🇿🇦 pic.twitter.com/lFr3ktBvlX
— BCCI (@BCCI) December 28, 2017
वहीं दूसरे होटलों का भी यही हाल है. टीम इंडिया जिस होटल में है वो पानी की समस्या से निपटने के लिए कुछ यूनीक आइडिया इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं दूसरी शहर में कई जगह और एयरपोर्ट पर भी कुछ यूनीक पोस्टर्स पहली बार देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक पोस्टर एक ट्विटर यूजर ने भी पोस्ट किया है. केपटाउन एयरपोर्ट पर एक विज्ञापन में लिखा है, 'कृपया इस टॉयलेट में फ़्लश का इस्तेमाल न करें. एक सिंगल फ्लश में पांच दिन तक पीने लायक पानी खर्च होता है.'
विराट की शेरवानी में सोने के बटन, बनारसी साड़ी में दिखीं अनुष्का
Sings at the Cape Town airport:
"If its yellow - let it mellow" pic.twitter.com/JfnynoDRdV
— Lior Oren (@alodium) December 28, 2017
अब पानी की ऐसी समस्या को देखते हुए केपटाउन में रहना विराट-अनुष्का के लिए आसान नहीं होगा..!