scorecardresearch
 

लगता है 'रब ने बना दी' विराट-अनुष्का की जोड़ी, ये रहा सबूत

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लगता है 'रब ने जोड़ी बना' दी है. दोनों हाल ही में खूब पार्टी में एकसाथ नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

एक बार फिर विराट-अनुष्का खबरों में बने हुए हैं. कुछ दिन पहले ये स्टार्स युवराज सिंह की शादी में एकसाथ नजर आए थे. एक बार फिर ये कपल एक दूसरे का हाथ पकड़े कैमरे में कैद हो गए हैं.

दरअसल ये मौका था बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की 51वें बर्थडे पार्टी का, जिसमें इन दोनों ने शिरकत की. विराट ने ब्लैक कलर का सूट और अनुष्का ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. दोनों बहुत खूबसूरत दिख रहे थे.

पार्टी के दौरान का वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें दोनों स्टार्स मीडिया को पोज देते दिख रहे हैं. ये सभी तस्वीरें और वीडियो बॉलीवुड/विराट के फैन पेज पर शेयर की गई हैं.

 

Omg😍😍😍😍 Both together look adorable😍😍😭😭#virushka And that virat's flying kiss toh 😻😻😻🔪🔪 #virushkaforever❤ #couplegoals

A video posted by VIRATIANS FOR LIFE❤ (@virat_lovers_for_life) on

Advertisement

इससे पहले दोनों का पंजाबी गाने पर डांस करते हुए वीडियो भी शेयर किया गया था. ये वीडियो युवराज की शादी के दौरान के फंक्शन का है. जिसमें विराट-अनुष्का को पंजाबी गाने पर डांस मूव्स सिखा रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement