विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस बीच इस लवबर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया से एक स्पेशल खबर आई है. दरअसल, आइकॉनिक एडिलेड ओवल ग्राउंड के मैनेजमेंट ने यहां पर विराट को शादी करने का न्योता दिया है.
स्टेडियम के CEO एंड्रू डेनियल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, 'हम एडिलेड ओवल ग्राउंड में विराट-अनुष्का की शादी कराने को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस ग्राउंड में अपने जीवन के सबसे बड़े जश्न को सेलिब्रेट करना विराट के लिए काफी स्पेशल रहेगा. यहां पर भारतीय क्रिकेट के धुरंधर बल्लेबाज कोहली ने अपने करियर की बेहतरीन पारियां खेली हैं.'
शादी की अटकलों के बीच स्विटजरलैंड रवाना हुए विराट-अनुष्का
क्यों खास है एडिलेड ओवल ग्राउंड?
विराट ने एडिलेड ओवल ग्राउंड पर ही 2012 में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था. यहां उन्होंने 3 टेस्ट शतक लगाए हैं. साथ ही यहीं T-20 मैच में उन्होंने अपना उच्चतम स्कोर नाबाद 90 रन बनाए थे. इतना ही नहीं बल्कि विराट ने इस ग्राउंड पर अब तक 8 इनिंग में 89 की एवरेज से 624 रन बनाए हैं.
शादी या सगाई? विराट-अनुष्का को लेकर क्या कहते हैं ये 7 संकेत
बता दें, बुधवार से विराट-अनुष्का की शादी की खबरों का बोलबाला है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 12 दिसंबर को इटली में शादी करने वाले हैं. गुरुवार की रात दोनों ने स्विटजरलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी. अनुष्का मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी फैमिली के साथ नजर आईं. अनुष्का के साथ उनके पापा अजय कुमार शर्मा, मम्मी आशिमा शर्मा और भाई करणेश शर्मा थे.
PHOTOS: अलग-अलग एयरपोर्ट से विदेश निकले VIRUSHKA, शादी की अटकलें
वहीं विराट ने दिल्ली से स्विटजरलैंड के लिए फ्लाइट पकड़ी. विराट ने अपना चेहरा आधा छुपाया हुआ था, जिससे ज्यादातर लोग उन्हें एयरपोर्ट पर पहचान नहीं पाए. कई पत्रकारों ने अनुष्का और उनके घरवालों से सवाल पूछना चाहा, लेकिन किसी भी सदस्य ने कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि अनुष्का के स्पोक्सपर्सन ने शादी की खबरों का खंडन किया है, लेकिन अटकलें तो यही साबित कह रही हैं कि दोनों की शादी का प्रोग्राम 9 दिसंबर से शुरू हो जाएगा.