16Cr की कारों के मालिक हैं विराट-अनुष्का, जानें दोनों की प्रॉपर्टी, अंबानी की डिनर पार्टी में लाखों की ड्रेस पहन कर पहुंचीं ऐश्वर्या, Exclusive: इटली की वो जगह जहां विराट-अनुष्का लेंगे फेरे, देखें पहली तस्वीर, Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश , सपना चौधरी को मिली पहली बॉलीवुड फिल्म, अभय देओल के साथ जोड़ी. जानें, दिन भर की बॉलीवुड की बड़ी खबरें.
16Cr की कारों के मालिक हैं विराट-अनुष्का, जानें दोनों की प्रॉपर्टी
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अटकलें हैं.सूत्रों के हवाले से आजतक ने सबसे पहले ये खबर ब्रेक की थी. किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन 12 दिसंबर की डेट शादी के लिए फिक्स बताई जा रही है. जानें कितनी है दोनों की प्रॉपर्टी.
अंबानी की डिनर पार्टी: लाखों की ड्रेस पहन कर पहुंचीं ऐश्वर्या
अकसर बॉलीवुड इवेंट्स से लेकर कान फेस्टिवल के रेड कारपेट तक अपने लुक से हैरान करने वाली ऐश्वर्या राय हाल ही में मुकेश अंबानी की पार्टी में नजर आईं. अंबानी की पार्टियों में बॉलीवुड स्टार्स का नजर आना कोई बड़ी बात नहीं. लेकिन अंबानी की इस पार्टी में ऐश्वर्या की अपीयरेंस क्यों खास बन गई इसकी खूब चर्चा हो रही है.
Exclusive: इटली की वो जगह जहां विराट-अनुष्का लेंगे फेरे, देखें पहली तस्वीर
विराट कोहली और अनुष्का की शादी अफवाह नहीं है. अब आजतक के हाथ वो विजुअल्स लगे हैं जो बता रहे हैं कि भारत से कई सौ मील दूर इटली में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. आजतक की टीम वेन्यू तक पहुंची. शहनाई की आवाज भी सुनी गई.
Bigg Boss 11: एक्स कंटस्टेंट ने एंट्री करते ही दिए ऐसे बयान, घरवालों के उड़े होश
बिग बॉस 11 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के वार से पहले घरवालों को घर में एंट्री करने वाले नए मेहमानों के वार का समाना करना पड़ेगा. बिग बॉस के घर एक्स कंटेस्टेंट करिश्मा तन्ना, रोहन मेहरा एंट्री करेंगे. इसके अलावा ये हैं मोहब्बतें के रमन भल्ला उर्फ करण पटेल भी आज रात बिग बॉस के घर शिरकत करेंगे.
सपना चौधरी को मिली पहली बॉलीवुड फिल्म, अभय देओल के साथ जोड़ी
'बिग बॉस 11' में धमाल मचाने के बाद हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के हाथ एक फिल्म लगी है. फिल्म का नाम 'नानू की जानू' है. फिल्म में उनके साथ अभय देओल और पत्रलेखा हैं.