विराट और अनुष्का को अकसर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ता है. हाल ही में जब विराट दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान पांच रन पर आउट हुए तो अनुष्का को ट्रोल करने वाले सक्रिय हो गए.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की थी. शादी के बाद विराट साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें उनकी हौसला औफजाई के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. जब विराट सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए तो पवेलियन में अनुष्का बेहद निराश दिखीं.
एक यूजर ने लिखा है, विराट और अनुष्का के विदेश जाने से मोदीजी को उन्हें टिप्स देना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा है, ' महात्मा गांधी को भी साउथ अफ्रीका में संघर्ष करना पड़ा था, विराट कोहली को भी करना पड़ेगा.' एक ट्वीट में लिखा है, 'विराट के आउट होने पर अनुष्का की प्रतिक्रिया थी थैंक्स गॉड पांच रन बनाए'. एक यूजर ने लिखा है, शादी के साइड इफेक्ट सिर्फ पांच रन. अन्य ने लिखा, अब कोहली का हनीमून ऑफिशियली पूरा हो गया है. एक यूजर ने लिखा है विराट को कैपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर.
Virat Kohli right now : #INDvSA pic.twitter.com/zm6JwL8CtX
— Abhijith Bhargav 😎 (@Once_i_step_in) January 5, 2018
Virat Kohli gets out on 5 runs only. This is what happened when u forced an employee to come office during his honeymoon days. 😋#SAvIND
— Khurram (@IKB77) January 5, 2018
Modiji should give tips to kohli and co. before every overseas tour. #INDvSA
— Vishal (@Vishal15067) January 5, 2018
Coach : why are you struggling in South Africa?
Virat Kohli : even the great Mahatma Gandhi struggled here, mai kya cheez hun. #INDvSA
— Pakchikpak Raja Babu (@HaramiParindey) January 5, 2018
8.1: WICKET! V Kohli (5) is out, c Quinton de Kock b Morne Morkel, 27/3
— BCCI (@BCCI) January 5, 2018
Cape Town is such a beautiful place anyways, and even more beautiful with my one and only! 👌❤ pic.twitter.com/1HHbK3Nt6z
— Virat Kohli (@imVkohli) January 3, 2018
अनुष्का इस मैच में शिखर धवन की वाइफ आयशा धवन, रोहित शर्मा की वाइफ रीतिका सजदेह, भुवनेश्वर कुमार की वाइफ नुपूर नागर और मुरली कार्तिक की वाइफ निकिता के साथ नजर आईं. 11 दिसंबर को इटली के टस्कनी में शादी के बाद विराट और अनुष्का ने 21 दिसबंर को दिल्ली में और 26 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन दिया था. 27 नवंबर को अनुष्का पूरे भारतीय टीम के साथ साउथ अफ्रीका रवाना हो गई थीं.
विरुष्का की रिसेप्शन में दी थी स्पेशल परफॉर्मेंस, 60 साल का हुआ ये सिंगर
केपटाउन से दोनों की बहुत सी तस्वीरें सामने आ रही हैं. कभी शॉपिंग करते हुए तो कभी डांस करते हुए दोनों क्लिक हो ही जाते हैं.खबरों के मुताबिक, अनुष्का जल्द भारत लौट आएंगी. उन्हें आनंद एल राय की फिल्म जीरो के अगले शेड्यूल की शूटिंग करनी है. फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी. फरवरी में वरुण के साथ फिल्म सुई धागा की शूटिंग भी अनुष्का शुरू करेंगी.