विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा पर अपना प्यार दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. आज अनुष्का शर्मा का जन्मदिन है और इस मौके पर विराट ने उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. इस दौरान की तस्वीर और वीडियो को विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है.
विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे और अनुष्का किसी झील किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूससे से बात करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में रोमांटिक सॉन्ग भी चल रहा है. इसके अलावा विराट ने एक तस्वीर भी साझा की है. इसमें अनुष्का विराट के कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं वहीं विराट भी अनुष्का के कंधे पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं.
यह वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को एक घंटे के अंदर 6 लाख लोगों ने लाइक किया था और अभी तक इसे 15 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार अनुष्का के जन्मदिन के मौके पर विराट ने खास अरेंजमेंट किया था. इस दौरान दोनों ने साथ में डिनर किया और काफी समय एक -दूसरे के साथ गुजारा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा की आखिरी फिल्म जीरो थी. इसमें वो शाहरुख खान के अपोजिट नजर आई थीं. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था. गौरतलब है कि इसके बाद से अभी तक अनुष्का ने अपनी नई फिल्म की घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट्स की मानें तो अनुष्का अपने प्रोडक्शन हाउस में ही नई फिल्म बनाने वाली है जिसमें वे मुख्य किरदार निभाएंगी.