विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद पहली बार टीवी शो पर नजर आ सकते हैं. चर्चा है कि ये स्टार कपल फिल्ममेकर करण जौहर के चर्चित चैट शो कॉफी विद करण में अपीयरेंस दे सकते हैं.
spotboye.com में छपी खबरों के मुताबिक, अनुष्का की आने वाली फिल्म परी के प्रमोशन के लिए वह इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा के साथ करण जौहर के चैट शो में नजर आ सकती हैं. इसके अलावा इसी चैट की एक सेगमेंट में विराट कोहली भी अनुष्का को ज्वाइन कर सकते हैं. फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि विराट और अनुष्का फिलहाल साथ में कोई टॉक शो नहीं करना चाहते.
विराट की सेंचुरी पर अनुष्का की खुशी, इंस्टा पर ऐसे दिखाया प्यार
हालांकि शायद करण उन्हें अपने टॉक शो में साथ लाने के लिए राजी हो जाएं. अगर ऐसा होता है तो विराट अनुष्का और उनकी आने वाली फिल्म परी की को-प्रोड्यूसर के साथ इस चैट शो में कुछ देर के लिए नजर आ सकते हैं.
अनुष्का की आने वाली फिल्म परी की बात करें तो हाल ही में मेकर्स ने फिल्म के एक टीजर को जारी किया है. टीजर वाकई डरा देने वाला है, अनुष्का को पहली बार हॉरर लुक में देखना मजेदार है. फिल्म के टीजर में दिखाई गई मिस्ट्री, साउंड और हाइलाइट्स से तो यही लगता है कि ये एक हॉरर फिल्म है.
विराट के साथ नहीं मनेगा अनुष्का का वैलेंटाइन, होंगी इस एक्टर के साथ
हालांकि मेकर्स ने इस फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है. फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात करें तो पहले डिजिटल ट्रेलर को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाना था लेकिन दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट बदलने के कारण इसे जारी नहीं किया गया. इसके अलावा पहले ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होनी थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 2 मार्च कर दी गई है.