scorecardresearch
 

इस खास जगह रोमांट‍िक अंदाज में व‍िराट-अनुष्का ने सेल‍िब्रेट की सालगिरह

अनुष्का शर्मा जल्द ही शाहरुख खान के साथ जीरो में नजर आने वाली हैं. प‍िछले द‍िनों प्रमोशन शेड्यूल से टाइम न‍िकालकर वे अपनी पहली वेड‍िंग एन‍वर्स‍िरी मनाने ऑस्ट्रेल‍िया पहुंचीं थीं.

Advertisement
X
व‍िराट कोहली- अनुष्का शर्मा
व‍िराट कोहली- अनुष्का शर्मा

Advertisement

अनुष्का शर्मा जल्द ही "जीरो" में नजर आने वाली हैं. प‍िछले द‍िनों प्रमोशन शेड्यूल से टाइम न‍िकालकर अनुष्का अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाने ऑस्ट्रेल‍िया पहुंचीं थीं. दरअसल, व‍िराट इन द‍िनों ऑस्ट्रेल‍िया में टेस्ट सीरीज की वजह से व्यस्त हैं. इसल‍िए अनुष्का टाइम न‍िकालकर खास दिन सेल‍िब्रेट करने खुद वहां पहुंची हैं. दोनों ने शादी की सालगिरह का जश्न कैसे मनाया, इसका खुलासा सोशल मीड‍िया पर हो रहा है.

विराट-अनुष्का ने शादी की सालग‍िरह खास अंदाज में मनाई. रोमांट‍िक डेट कहां पर मनाई इसका खुलासा व‍िरुष्का ने नहीं किया. लेकिन पर्थ की एक प‍िकन‍िक ऑर्गनाज‍िंग कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट से वि‍राट-अनुष्का की रोमांट‍िक डेट का खुलासा हो गया.

दरअसल, कंपनी ने वेन्यू की तस्वीर पोस्ट की. इसमें खास कैप्शन ल‍िखा है, "हमें प‍िछली रात पहली एन‍वर्स‍िरी के इवेंट को आयोज‍ित करने का मौका मिला. इस मौके पर डॉलफिन भी आई."

Advertisement

इस पूरे मैसेज में कंपनी ने व‍िराट अनुष्का का ज‍िक्र नहीं किया लेकिन हैशटैग में प‍िकन‍िक का आयोजन करने वाली कंपनी lace petal sand hearts ने व‍िराट कोहली और अनुष्का के नाम का ज‍िक्र कर द‍िया. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कपल ने शादी की पहली सालग‍िरह को यहीं खास अंदाज में सेल‍िब्रेट किया.

बता दें कि अनुष्का शर्मा संग व‍िराट कोहली की ड्रीम वेड‍िंग 11 द‍िसंबर 2017 को इटली में हुई. भले ही स्टार्स की शादी को एक साल हो गए, लेकिन इस शादी की सालभर से चर्चा है. सालगिरह के मौके पर व‍िराट-अनुष्का ने सोशल मीड‍िया पर शादी की खास तस्वीरें और वीड‍ियो भी शेयर किए.

View this post on Instagram

It's heaven, when you don't sense time passing by ... It's heaven, when you marry a good 'man' ... 💞

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

व‍िराट कोहली ने फेयरीटेल वेड‍िंग की कई तस्वीरें शेयर करते हुए ल‍िखा, यकीन नहीं होता एक साल बीत गए, ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो. समय बहुत तेजी से भागता है. Happy anniversary to my best friend and my soulmate.Mine forever ❤

Advertisement
Advertisement