scorecardresearch
 

विराट-अनुष्का का Happy New Year, ऑस्ट्रेलिया से शेयर की तस्वीरें

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नए साल के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ गई हैं. विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ये तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न मना रही हैं. विराट कोहली ने दोनों की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. तस्वीर में अनुष्का शर्मा विराट कोहली को हग करती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर सड़क पर ही क्लिक की गई है. तस्वीर को 30 मिनट के अंदर 7 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.

तस्वीर के कैप्शन में विराट कोहली ने लिखा, "सभी को नए साल की शुभकामनाएं, वापस मेरे घर से लेकर सारी दुनिया तक, सीधे ऑस्ट्रेलिया से. सभी को नया साल मुबारक हो और ईश्वर सभी का ख्याल रखे." बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी, हालांकि यह कुछ खास कमाई नहीं कर सकी.

Advertisement

View this post on Instagram

Happy New Year to everyone back home and all over the world, all the way from Australia. Have a wonderful year ahead God bless everyone. 🙏😇❤❤❤

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

लेकिन फिल्म में अनुष्का शर्मा के काम की जमकर प्रशंसा हुई. एक्ट्रेस ने फिल्म में शारीरिक रूप से अक्षम लड़की का किरादर निभाया था. इस फिल्म में अनुष्का के अलावा शाहरुख खान और कटरीना कैफ भी थे. शाहरुख ने फिल्म में एक बौने की भूमिका निभाई थी और वह लीड रोल में थे. आनंद एल. राय निर्देशित इस फिल्म का बजट तकरीबन 200 करोड़ रुपये था.

View this post on Instagram

Off to sydney. Looking forward to the new years eve with my one and only ❤️❤️✈️😎. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

बात करें नए साल की तो सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों को शुभकामनाएं देना शुरू कर दिया है. अनुष्का शर्मा ने हालांकि अपने अकाउंट से अब तक कोई तस्वीर शेयर नहीं की है लेकिन विराट कोहली के माध्यम से उनके फैन्स को उनकी कुछ नई तस्वीरें जरूर मिल गई हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

Can't believe it's been a year already because it feels like it happened just yesterday. Time has truly flown by. Happy anniversary to my best friend and my soulmate.Mine forever ❤ @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

Advertisement
Advertisement