scorecardresearch
 

एक साल बाद इतनी बदल गई अनुष्का-विराट की जिंदगी, देखिए वीडियो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इसे अब तक 24 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की रियल लाइफ में भले शादी हो गई है, लेकिन साल भर पहले आए एक क्लोदिंग ब्रांड के सीक्वल एड में वे अभी भी कुंवारे हैं. पिछले साल आया ये ऐड उन दोनों के लिए किसी प्री-वेडिंग वीडियो जैसा था लेकिन इस साल आया नया वीडियो दोनों की शादी से पहले की यादें ताजा करेगा. इस साल के वीडियो में ऐड की एक साल बाद की कहानी दिखाई गई है.

पिछले ऐड वीडियो और नए ऐड वीडियो में एक बात कॉमन है और वह ये कि इस बार भी दोनों किसी दोस्त की शादी में मौजूद हैं. इस बार विराट लड़के को और अनुष्का लड़की को शादी नहीं करने के लिए उकसा रही हैं. हालांकि आखिरी मौके पर दोनों अपने-अपने दोस्त को शादी के फायदे बताते हैं, और इस तरह जयमाला की रस्म पूरी होती है.

Advertisement

View this post on Instagram

Celebrating love everyday #SaathSaathHamesha ✨🌟 @manyavarmohey @virat.kohli

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on

अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया यह वीडियो अपने आप में काफी खास है. वीडियो को महज 8 घंटे में 24 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा- हर साल प्यार को सेलिब्रेट कीजिए.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का जल्द ही फिल्म जीरो में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी. फिल्म में अनुष्का एक शारीरिक रूप से अक्षम लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, इसे शाहरुख खान के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था. ट्रेलर को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में शाहरुख खान एक बौने शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement