तमाम अटकलों के बाद विराट कोहली और अनुष्का शर्मा फाइनली सात जन्मों के बंधन में बंध ही गए. इटली के फ्लोरेंस में 11 दिसंबर को हुई इस शादी में सिर्फ फैमिली और खास दोस्त ही मौजूद रहे. विराट और अनुष्का दोनों ने ही अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो और एक मैसेज के साथ फैंस और दोस्तों के बीच इस खबर को शेयर किया.
विराट कोहली के ट्वीट को अबतक 65 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है. इतने दिन से लगातार आ रही खबरों के बाद फैंस को 'विरूष्का' की शादी की पहली फोटो जो देखने को मिली.बधाई देने वाले ख़ास लोगों में अमिताब बच्चन, सचिन तेंडुलकर, शाहरुख खान, आमिर खान जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं.
Twitter पर भी विराट की हुईं अनुष्का, वायरल हुईं दोनों के पोस्ट
Today we have promised each other to be bound in love for ever. We are truly blessed to share the news with you.This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/aobTUwMNAK
— Virat Kohli (@imVkohli) December 11, 2017
वहीं अनुष्का के ट्वीट को भी अबतक 40 हजार बार से ज्यादा रीट्वीट किया गया है.
Today we have promised each other to be bound in love forever. We are truly blessed to share the news with you. This beautiful day will be made more special with the love and support of our family of fans & well wishers. Thank you for being such an important part of our journey. pic.twitter.com/Scobdiqk7l
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) December 11, 2017
ट्वीट करने के बाद से ही दोनों स्टार्स के सोशल मीउिया अकाउंट पर बधाई देने वालों को तांता लग गया है. अमिताभ बच्चन से लेकर सचिन तेंदुलकर तक सभी बड़े सेलेब्स इस न्यूलीवेड कपल को शुभकामनाएं दे रहे हैं.
Anushka & Virat .. love and wishes for this auspicious day .. togetherness always !!🌺🌷🌹 https://t.co/q0DJEtlFJn
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 11, 2017
एक-दूजे के हुए विराट-अनुष्का, इटली में हुई शादी, 21 को दिल्ली में रिसेप्शन
Congratulations and best wishes to the just married @imVkohli and @AnushkaSharma. You both look wonderful together. #Virushka pic.twitter.com/DqcQN7GrpC
— sachin tendulkar (@sachin_rt) December 11, 2017
आसानी से विराट को शादी का हार नहीं पहना पाईं अनुष्का, देखें पहली तस्वीरें
Ab yeh hui na real Rab Ne Bana Di Jodi. My love to both @AnushkaSharma & @imVkohli May God bless u with happiness & health pic.twitter.com/ymsT2Ay9Fh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 11, 2017
वायरल हुआ विराट का ट्वीट, सेलेब्स ने ऐसे दी बधाई
Huge congratulations and tons of love to @AnushkaSharma and @imVkohli ....beautiful couple and I wish them and their loved ones the best years ahead ❤️ pic.twitter.com/cI2PCrom38
— Karan Johar (@karanjohar) December 11, 2017
अभी रणवीर-दीपिका ने नहीं दी है बधाई
विराट-अनुष्का की शादी के बाद जहां एक ओर सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई है वहीं दूसरी तरफ अभी तक अनुष्का के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर सिंह ने उनके लिए कोई भी मैसेज नहीं दिया है. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की तरफ से भी अभी तक कोई शुभकामना संदेश नहीं आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अलग-अलग रिसेप्शन होंगे. 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरह से शादी का रिसेप्शन पार्टी होगी.