सेलिब्रेटी कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जब भी एक साथ नजर आते हैं उनके फैंस आह भरकर रह जाते हैं. एक बार फिर से ये कपल हाथ में हाथ लिए नजर आया लेकिन इस बार ये श्रीलंका में प्लांट लगाते नजर आए.
इस टाइम विराट कोहली और अनुष्का शर्मा श्रीलंका में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. ट्विटर पर इनके फैन पेज पर श्रीलंका में प्लांट लगाते इस प्यारे कपल की फोटोज शेयर की हैं.
Few more pics of @imVkohli and @AnushkaSharma planting a sapling today in SriLanka 💚 pic.twitter.com/kCaEkfnffq
— Virushka FC™ (@VirushkaWorld) August 19, 2017
बता दें कि विराट से मिलने के लिए अनुष्का श्रीलंका के कैंडी शहर पहुंची हैं. जहां टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी के लिए ठहरी हुई थी. इस दैरान कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. एक तस्वीर में विराट-अनुष्का साथ दिख रहे हैं. उस फोटो में टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और कुछ श्रीलंकाई फैंस भी साथ दिखे.
How beautiful is this pic 😍😍
•HE IS HER WARMTH
SHE IS HIS PEACE ▪#virushka just stay together ❤ make memories you deserve everything 😘 pic.twitter.com/0l6OL76uZY
— •AS ♡ VK • (@BlissfulChaos_) August 16, 2017
विराट और अनुष्का वनडे सीरीज से पहले साथ में समय बिता रहे हैं. वैसे बता दें कि अनुष्का अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर हमेशा विराट को उनकी क्रिकेट सीरिज के लिए चीयर करने पहुंचती हैं.