क्रिकेटर्स और बॉलीवुड की हीरोइन के लव अफेयर्स तो हमेशा चर्चा में रहते हैं. पर अगर बात विराट कोहली की करें तो बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उनका रिश्ता इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है. कभी सगाई तो कभी छुट्टियां मनाने को लेकर ये कपल हमेशा खबरों में रहते हैं.
अब जो खबर आई है उसे सुनकर तो आप भी चौक जाएंगे. दरअसल मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों अपने लिए नया घर ढूंढ़ रहे हैं. इसके लिए वे हाल ही में एक फ्लैट देखते नजर आए.
दरअसल, कुछ महीनों पहले यह खबर आई थी कि विराट और अनुष्का वर्ली में घर देख रहे हैं और उन्होंने वर्ली में फ्लैट बुक भी करवा दिया है. इस बारे में अब इन दोनों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें दोनों वर्ली के फ्लैट के पास नजर आ रहे हैं.
पढ़ें: विराट-अनुष्का का होगा एक ही आशियाना, खरीदा 34 करोड़ का फ्लैट
इस फ्लैट की कीमत है 34 करोड़ है और ये फ्लैट 34 फ्लोर पर है. कहा जा रहा है कि दोनों इस फ्लैट को अपनी पसंद से तैयार करवा रहे हैं और उसमें कितना काम हुआ ये देखने दोनों एक साथ गए थे.
पढ़ें: विराट-अनुष्का की लव स्टोरी का ये है सलमान खान से कनेक्शन
ऐसा हो सकता है कि विराट ने ये फ्लैट इसीलिए लिया है ताकि वह अनुष्का से आराम से मिल सकें. उनके साथ वक्त बिता सकें. दोनों की बिजी लाइफ के चलते बहुत मुश्किल हो जाता है दोनों का एक दूसरे को टाइम देना, पर किसी ना किसी तरीके से ये दोनों ढूंढ ही लेते है एक दूसरे से मिलने का बहाना. आजकल ये दोनों बिजी हैं. एक तरफ अनुष्का जल्द ही अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'फिल्लौरी' में दिखाई देने वाली हैं, तो वहीं विराट भी मैच की प्रैक्टिस में लगे हुए हैं.