scorecardresearch
 

34 करोड़ के घर में नहीं, इतने लाख किराए के फ्लैट में रहते हैं विराट-अनुष्का

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपने 34 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने वाले थे, लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक वो आजकल किराए के घर में रह रहे हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बाद अपने 34 करोड़ रुपये के फ्लैट में रहने वाले थे, लेकिन आ रही खबरों के मुताबिक वो आजकल किराए के घर में रह रहे हैं. हालांकि यह फ्लैट भी उनके कीमती घर से कम नहीं है. दोनों हर महीने इस फ्लैट का किराया 15 लाख रुपये दे रहे हैं.

विराट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की थी, वो इसी घर का है. उन्होंने यह फ्लैट 1 साल के किराए पर लिया है, क्योंकि उनका अपना फ्लैट अभी तैयार नहीं हुआ है.

Where else would you wanna be when you have such a stunning view from home! 😇♥️

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट ने यह घर 2016 में खरीदा था. इसकी कीमत 34 करोड़ रुपये है. यह करीब 7 हजार स्कवॉयर फीट में फैला है.

Advertisement

अब विराट को किस करते हुए अनुष्का ने शेयर की तस्वीर

इन दिनों विराट और अनुष्का मुंबई में अपने घर में चिल कर रहे हैं. अनुष्का मध्य प्रदेश से 'सुई धागा' की शूटिंग कर रविवार को मुंबई लौटी थीं. विराट उन्हें लेने एयरपोर्ट भी आए थे. उसके बाद अनुष्का ने विराट को किस करते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

देखें, विराट ने सनराइज तो अनुष्का ने पोस्ट की सनसेट की तस्वीर

आपको बता दें कि 11 दिसंबर, 2017 को दोनों ने इटली में शादी की थी. इसके बाद 27 दिसंबर को वो साउथ अफ्रीका रवाना हो गए थे. न्यू ईयर मनाने के बाद अनुष्का 5 जनवरी, 2018 को मुंबई लौट आई थीं.

Advertisement
Advertisement