scorecardresearch
 

IPL के बिजी शेड्यूल से विराट ने निकाला वक्त, अनुष्का के साथ देखने गए एवेंजर्स

आईपीएल के बिजी शेड्यूल की वजह से विराट कोहली इन दिनों बेंगलुरु में हैं. विराट को चीयर करने कई बार अनुष्का भी शूटिंग से समय निकालकर स्टेड‍ियम में नजर आईं हैं.

Advertisement
X
विराट-अनुष्का
विराट-अनुष्का

Advertisement

आईपीएल के बिजी शेड्यूल की वजह से विराट कोहली इन दिनों बेंगलुरु में हैं. विराट को मैदार में चीयर करने कई बार अनुष्का भी शूटिंग से समय निकालकर स्टेड‍ियम में नजर आईं हैं. हाल ही में विराट-अनुष्का ने अपने-अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर फिल्म देखने पहुंचे थे. इस हॉलीवुड फिल्म का क्रेज देश में छाया हुआ है. ऐसे में शहर के मशहूर सिनेमाहॉल में जब दोनों स्टार्स पहुंचे तो फिल्म एवेंजर्स देखने आए दर्शकों के लिए ये मौका डबल सरप्राइज बन गया.

फिल्म देखने साथ जाते हुए विराट-अनुष्का का व‍ीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. अनुष्का ने मूवी टाइम के लिए ब्लैक एंड वाइट मैक्सी ड्रेस पहनी थी. वहीं विराट कूल लुक में दिखे.  

विराट ने अनुष्का को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

Advertisement

विराट कोहली को अक्सर अपनी लेडी लव अनुष्का शर्मा के लिए सार्वजनि‍क रूप से प्यार का इजहार करते देखा गया है. पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर इस यंग क्रिकेटर ने शानदार ट्वीट कर उन्हें बधाई दी. विराट ने ट्वीट में एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह अनुष्का का बर्थडे सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. विराट ने ट्वीट में लिखा, मेरे प्यार हैप्पी बर्थडे, सबसे पॉजिटिव और इमानदार शख्स, जिसे मैं जानता हूं, लव यू.'

विराट की हाफ सेंचुरी पर अनुष्का ने दी फ्लाइंग किस, ऐसे किया चियर

रविवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच भिड़ंत थी. जहां KKR ने RCB को 6 विकेट से हरा दिया. RCB की तरफ से विराट कोहली ने 68 रन बनाए. पति कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का शर्मा स्टेडियम में मौजूद थीं. चाहे कोहली की टीम ये मैच हार गई हो, लेकिन उनकी हाफ सेंचुरी होने पर अनुष्का की खुशी देखती ही बनती थी. उन्होंने कोहली को 50 रन बनाने पर फ्लाइंग किस दी. जिसके बाद विराट ने अनुष्का को अपना बल्ला दिखाया.

Advertisement
Advertisement