विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 21 दिसंबर को दिल्ली में हुए अपने रिसेप्शन पर दिल खोल कर डांस किया. पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने भी रिसेप्शन में कई पंजाबी गाने गाए, जिस पर वहां मौजूद लोगों ने जम कर ठुमके लगाए.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अनुष्का मुंह में नोट लेकर डांस करती दिख रही हैं. यह बात कुछ लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने अनुष्का को ट्विटर पर ट्रोल कर दिया.
पढ़िए, लोगों के कुछ ट्वीट्स.
I cringe everytime I see people udao money at weddings etc. since I’ve grown up knowing money and vidya both need to be respected and udaoing, the notes getting stomped upon etc is ughh, shiver, such disrespect.
— Samarpita Sharma (@BookLuster) December 22, 2017
Reaction of those who had planned to do NAGIN DANCE in @imVkohli and @AnushkaSharma wedding!!! Esa kon karta hai bhai???? #VirushkaWEDDING pic.twitter.com/2L1Bgo7Dou
— Chintan (@36chintan) December 11, 2017
Virat singing for Anushka in wedding day is melting people's hearts, what about men who dance on their woman's tunes 24/7? Show some appreciation guys.#AakThoo
— A La' Vile De Satara (@AdvancedMaushi) December 12, 2017
May your love be strong and bright,
May your life be filled with light,
May all your dreams come true,
Wishing all the best things in life for you two!#VirushkaWEDDING pic.twitter.com/94WEETiel3
— देवांश🚩 (@AdorerOfRam) December 12, 2017Advertisement
How will Virat dance to the tunes of Anushka?
Left leg aage aage, right leg peeche peeche...
— Aravind (@netcitizen) December 12, 2017
Congratulations bhabhi g shadi to hindustan me hi kr le te hm bhi fir bhangda pr dance kr lete
— Kalu Ram Malakar (@krsaini94) December 12, 2017
Bata to dena tha nagin dance bhi nahi karne ko mila
— Kunwar Pashupati Nath Singh (@KunwarPashupat1) December 11, 2017
*Virat-Anushka Wedding *
Anushka : Bombay Velvet ki songs pe dance hogi
Virat : BC
Anushka : what
Virat : Baby ,Channa pe
— Azam Khan's Buffalo (@jenaanindya) December 11, 2017
अनुष्का ने 'सजना वे सजना' और 'मौजा ही मौजा' गाना पर डांस किया. इसके पहले युवराज सिंह और जहीर खान की शादी में भी दोनों साथ में डांस करते दिख चुके हैं.
रिसेप्शन के बाद मुंबई रवाना हुए विराट और अनुष्का, देखें PHOTOS
रिसेप्शन में अनुष्का ने सब्यसाची मुखर्जी की लाल बनारसी साड़ी पहनी थी. उन्होंने डायमंड की अनकट ज्वैलरी पहनी हुई थीं जिसे खास तौर पर उनके लुक के हिसाब से तैयार किया गया था.
विराट ने सफेद सिल्क के कुर्ते के साथ सिल्क का ब्लैक कलर का गलाबंद पहना था, जिसमें 18 कैरेट गोल्ड के बटन लगे हुए थे. इसी के साथ विराट ने हैंडमेड ब्रोकेट का चूड़ीदार पहना था. लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सब्यसाची की मोजड़ी पहनी थी. विराट के लुक को पशमीना शॉल के साथ कंप्लीट किया गया है. दोनों हसबैंड-वाइफ एक दूसरे के लुक को मैच करते दिखे.
फैशन के साथ ट्रेडिशन: चर्चाओं में रहा 2017 में इन सेलेब्स का 'ब्राइडल लुक'
रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी, सुरेश रैना, शिखर धवन और गौतम गंभीर जैसी हस्तियां पहुंची थीं.