कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन में सभी सेलेब्स घरों में रहकर किसी न किसी तरह खुद को एंटरटेन कर रहे हैं. लेकिन बेहद बिजी जिंदगी जीने वाले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को इस लॉकडाउन ने साथ में वक्त बिताने का मौका दे दिया है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साथ में खूब मस्ती कर रहे हैं और इस खास वक्त की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल ही में इंस्टा स्टेटस पर कुछ तस्वीरें अपलोड की जिनमें दोनों इंस्टा फिल्टर यूज करके तस्वीरें खींच रहे हैं. सोने जाने से पहले क्लिक की गई इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा काफी क्यूट लग रही हैं और विराट कोहली इस खास मौके को काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. विराट अनुष्का की ये तस्वीरें काफी लाइक और शेयर की जा रही हैं. मालूम हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने डॉगी के साथ तस्वीर शेयर की थी.
View this post on Instagram
Advertisement
तस्वीर के कैप्शन में अनुष्का ने लिखा, "हर काले बादल पर एक सुनहरी लकीर भी होती है. अभी ऐसा लगता है कि ये सबसे बुरा वक्त है, कई तरह से देखा जाए तो वाकई है, जबरदस्ती हमें रोक रखा है और हमें उन चीजों का सामना करना पड़ रहा है जिनसे हम भागते रहे हैं. शायद इसलिए कि हम बिजी थे, या हमें ऐसा कहना सहूलियत भरा लगता है कि हम बिजी थे. यदि इस वक्त की इज्जत की जाए तो ये हमें और ज्यादा रोशनी से गुजरने में हमारी मदद करेगा."
लॉकडाउन में लाइव चैट करेंगी सनी, वीडियो से फैन्स को दिया किस
15 साल पहले ऐसी दिखती थीं सारा अली खान, वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर
क्या है सबसे जरूरी
अनुष्का ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "इस वक्त ने हमें ये अहसास कराने में भी मदद की है कि असल में क्या महत्वपूर्ण है. मेरे लिए खाना, पानी, सिर के ऊपर छत और परिवार की सेहत सबसे जरूरी है. बाकी जो कुछ है वो सिर्फ बोनस है जिसके लिए मेरा सिर सम्मान से झुक जाता है. लोगों को देखकर ये अहसास भी हो रहा है कि हमें जो चीजें सिर्फ बुनियादी लगती हैं वो वाकई में कई लोगों के लिए बुनियादी नहीं होती हैं. उन लोगों के लिए और उनके परिवारों के लिए मेरी दुआएं. सभी सुरक्षित रहें."