विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सीक्रेट वेडिंग के बाद हनीमून पर हैं. इस स्टार कपल ने अपने हनीमून डेस्टिनेशन पर क्लिक की गई एक सेल्फी भी फैन्स के साथ शेयर की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं विराट और अनुष्का हनीमून के लिए कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और पाकिस्तान की कई जगहों पर भी देखे गए हैं...चौंक गए ना?
विराट-अनुष्का की शादी का पूरा वीडियो, यहां देखें
दरअसल यहां बात हो रही है विराट और अनुष्का के पाक फैन्स की जिन्होंने इस कपल की सामने आई हनीमून तस्वीर को फोटोशॉप कर पाकिस्तान की कई जगहों पर दोनों की मौजूदगी दिखाई है. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि विराट कोहली की पाकिस्तान में अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है. जहां अभी भी कई लोग इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि विराट अनुष्का असल में किस जगह हनीमून मना रहें वहीं कई पाकिस्तानियों को लग रहा है कि वह हनीमून के लिए पाकिस्तान में हैं. ऐसा लगना लाजमी भी है क्योंकि कई पाकिस्तानीयों की बदौलत विराट और अनुष्का की हनीमून फोटो पाकिस्तान की मशहूर जगहों के बैकग्राउंड के साथ वायरल जो हो रही है.
इन एडिट की हुई तस्वीरों में विराट और अनुष्का ना सिर्फ लाहौर, इस्लामाबाद और कराची की स्मारकों के सामने खड़े नजर आ रहे हैं बल्कि मशहूर दुकानों और रेस्टोरेंट के सामने भी नजर आ रहे हैं. ये मॉर्फ्ड तस्वीरें मीम के तौर पर फेसबुक पर वायरल होने के बाद अब ट्विटर पर भी पोस्ट की जा रही हैं.
विरूष्का के हनीमून की पहली फोटो, 1 घंटे में 6 लाख से ज्यादा लाइक्स
तस्वीरों के मुताबिक, विराट अनुष्का कराची में मजार-ए-कवायद से लेकर इस्लामाबाद की फैसल मस्जिद के बाहर नजर आ रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान के मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी के बार भी इस पावर कपल को सेल्फी लेते हुए दिखाया है. आइए देखें विराट और अनुष्का के पाकितस्तानी फैन्स का इस कपल के लिए प्यार बयां करने का ये अनोखा तरीका...
विराट-अनुष्का की शादी पर पहुंचे गेस्ट को मिला ये रिटर्न गिफ्ट