टीम इंडिया के वाइस कैप्टन विराट कोहली और बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के बीच 'प्यार' के चर्चे तो बहुत रहे लेकिन दोनों ही इसे बस 'दोस्ती' करार देते रहे हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि विराट और अनुष्का लिव-इन रिलेशनशिप में हैं.
ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के विराट को मुंबई में एक ठिकाना मिल गया है और वो भी अपनी 'गर्लफ्रेंड' अनुष्का का घर. खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड टूर पर रवाना होने से पहले विराट कोहली बद्रीनाथ टावर में अनुष्का शर्मा के साथ रुके थे. बद्रीनाथ टावर में अभी हाल में ही अनुष्का ने प्रॉपर्टी खरीदी है.
इतना ही नहीं सूत्रों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले भी विराट अनुष्का के साथ उनके घर पर रुके थे. विराट और अनुष्का पिछले साल अगस्त में एक कमर्शियल एड के दौरान मिले थे. इसके बाद से ही दोनों के प्यार के चर्चे बड़े आम हो गए हैं.
पढ़ें: ...तो क्या हो गया अगर विराट कोहली मुझसे मिलते हैं: अनुष्का शर्मा