फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन में व्यस्त है. लेकिन बॉलीवुड की ये अदाकारा अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ सीक्रेट लंच डेट पर नजर आईं जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के एक फैन पेज पर इस फोटो को पोस्ट किया गया है.
अभी हाल ही में वेलेंटाइन डे के मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक बहुत ही प्यारा मेसैज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.
विराट का खुल्लम-खुल्ला इजहार, लिखा- अनुष्का के साथ हर दिन वैलेंटाइन
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा है कि हर दिन वेलेंटाइंस डे होता है जब आपका पार्टनर उसे खूबसूरत बनाए और अनुष्का शर्मा विराट के लिए हर दिन खास बनाती है.
विराट द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर के बाद से ही विराट-अनुष्का के फैंस काफी खुश हो गए है और जमकर इस जोड़ी की तारीफ कर रहे है.