scorecardresearch
 

सीक्रेट लंच डेट पर दिखे विराट-अनुष्का, तस्वीर हुई Leak

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी के बारे में हर कोई जानना चाहता है लेकिन ये दोनों हमेशा से ही बात को पब्लि‍कली बचते रहे हैं. हाल में दोनों की सीक्रेट डेट की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है...

Advertisement
X
दोस्तों के साथ विराट-अनुष्का
दोस्तों के साथ विराट-अनुष्का

Advertisement

फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन में व्यस्त है. लेकिन बॉलीवुड की ये अदाकारा अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ सीक्रेट लंच डेट पर नजर आईं जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई है.

सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के एक फैन पेज पर इस फोटो को पोस्ट किया गया है.

@virat.kohli & @anushkasharma at #Mumbai yesterday 😍 #viratkohli #virat #kohli #anushkasharma

A post shared by Virat Kohli Addicts (@virat_addicts) on

अभी हाल ही में वेलेंटाइन डे के मौके पर विराट कोहली ने अनुष्का के लिए एक बहुत ही प्यारा मेसैज सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

विराट का खुल्लम-खुल्ला इजहार, लिखा- अनुष्का के साथ हर दिन वैलेंटाइन

विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अनुष्का के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा है कि हर दिन वेलेंटाइंस डे होता है जब आपका पार्टनर उसे खूबसूरत बनाए और अनुष्का शर्मा विराट के लिए हर दिन खास बनाती है.

Advertisement

Everyday is a valentine day if you want it to be. You make everyday seem like one for me ❤❤. @anushkasharma

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

विराट द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर के बाद से ही विराट-अनुष्का के फैंस काफी खुश हो गए है और जमकर इस जोड़ी की तारीफ कर रहे है.

Advertisement
Advertisement