विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अक्सर फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. दोनों फैन्स को अपनी रोजाना की खबरें भी देते हैं. आज यानी बुधवार को विराट-अनुष्का ने एक खबर शेयर की है. इस खबर को सुनकर उनके फैन्स काफी दुखी हैं और साथ में स्टार्स भी दुखी हैं.
दरअसल विराट और अनुष्का के 11 वर्षीय पेट डॉग ब्रूनो की मौत हो गई है. दोनों ने अपने अलग-अलग शब्दों में इस पर दुख प्रकट किया है. जबकि विराट ने ब्रूनो की मौत पर काफी इमोशनल नोट भी लिखा है. विराट ने लिखा, "11 साल तक हमारे जीवन को खुशियों से भर दिया और हमारा जीवनभर का कनेक्शन बन गया. आज ब्रूनो अच्छे स्थान पर चला गया. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे."
वहीं अनुष्का ने भी एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में विराट, ब्रूनो और अनुष्का नजर आ रहे हैं. ये पुरानी तस्वीर है और इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'ब्रूनो RIP'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखकर खुश हुआ ICU में लेटा मरीज, तस्वीर वायरल
घर में बोल्ड लुक में नजर आईं मोनालीसा, वायरल हो रही ये तस्वीरें
काफी वक्त से साथ है ड्यूट
विराट और अनुष्का के पास एक और पेट है, जिसका नाम है Dude. ये कई सालों से दोनों के साथ है. कपल को जानवरों का बेहद शौक है और वह खाली समय में इनके साथ ही रहते हैं. विराट और अनुष्का गाय से लेकर घोड़ों तक की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले अनुष्का ने विराट और Dude की एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसे उनके फैन्स ने काफी पसंद किया था.