विराट कोहली और अनुष्का शर्मा अपनी पार्टी में गेस्ट का अभिवादन के साथ साथ खूब मस्ती भी कर रहे थे. मुंबई में चल रहे इस रिसेप्शन में तमाम गेस्ट शामिल हुए.
मुंबई के St Regis होटल में रिसेप्शन में अनुष्का गोल्डन कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. दोनों की जोड़ी बहुत शानदार लग रही है. उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ है. वहीं विराट कोहली ब्लू कलर के सूट में नजर आए. अनुष्का के रिसेप्शन को भी सब्यसाची ने डिजाइन किया है. जहां विराट ने ने इंडिगो वेलवेट नेवी बंदगला सूट पहना है. इसमें गोल्ड के बटन जड़े हुए हैं. विराट के सूट को जोधपुरी ट्राउजर से टीमअप किया गया है.
🎥 | Anushka and Virat at their reception in Mumbai tonight ❤️😍 #VirushkaReception pic.twitter.com/XwqMq7vICd
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017
🎥 | Anushka and Virat arriving at their reception in Mumbai tonight ❤️😍😭 #VirushkaReception pic.twitter.com/fIn3wJTpMM
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017
अनुष्का ने स्मोकी ग्रे कलर का लहंगा पहना है. जिसमें सिल्वर धागे की जड़ी का काम हुआ है. अनुष्का के दुपट्टे को लखनऊ के अवॉर्ड विजेता मास्टर टेलर ने डिजाइन किया है. बता दें अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर को इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. जिसमें सिर्फ करीबी लोगों ने शिरकत की थी.📸 | Anushka and Virat clicked at their grand reception in Mumbai tonight ❤️ #VirushkaReception pic.twitter.com/WXP1y7e0ks
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) December 26, 2017