scorecardresearch
 

अनुष्का संग अमेरिका में चिल कर रहे हैं विराट कोहली, शेयर की SELFIE

श्रीलंका दौरे से पहले अनुष्का शर्मा को पूरा टाइम दे रहे हैं विराट कोहली. ये उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम तस्वीर से साफ हो जाता है. यही वह वजह है जिसके चलते टीम इंडिया के कोच का फैसला 10 जुलाई को नहीं हो पाया था...

Advertisement
X
Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma

Advertisement

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा जल्द शुरू होगा. लेकिन उससे पहले अग्रेसिव कैप्टन विराट कोहली कुछ चिल टाइम बिताना चाहते थे. इसलिए सब कुछ छोड़छाड़ कर अपनी एक्ट्रेस गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ न्यू यॉर्क चले आए.

बता दें कि उनका यहां ट्रैवल करना ही वही वजह है जिसके चलते टीम इंडिया के कोच का फैसला 10 जुलाई को नहीं हो पाया था. वहीं अनुष्का IIFA के सिलसिले में अमेरिका के इस शहर में हैं. इस अवॉर्ड समारोह के लिए आधा बॉलीवुड न्यू यॉर्क पहुंचा हुआ है.

विराट से पहले इस क्र‍िकेटर की गर्लफ्रेंड थीं अनुष्का शर्मा

विराट ने पोस्ट की PHOTO

अनुष्का के साथ विराट अपनी तस्वीरें अक्सर शेयर करते रहते हैं. तो इस बार भला कैसे पीछे रहते. विराट ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अनुष्का की अमेरिका मस्ती की तस्वीर जब शेयर की तो देखते ही देखते उस पर हजारों लाइक्स आ गए. देखें फोटो-

Advertisement

 

Much needed break with my ❤

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on

 

 

गौरतलब है कि भारतीय टीम 26 जुलाई से छह सितंबर के बीच श्रीलंका दौरे पर रहेगी. विराट कोहली के नेतृत्व में इस दौरान भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय मैच और एक टी-20 मैच खेलेगी.

 कैसे विराट के दिल से DP तक पहुंची अनुष्का

 

Finally #virushka Latest pic of our champ and hottie @virat.kohli sir with gorgeous and beautiful @anushkasharma mam spotted at #USA.

A post shared by virat.kohli (@viratkohli.fanpage) on

 

अनुष्का भी बिजी रहेंगी इस टाइम पर

गौरतलब है कि अनुष्का शर्मा भी इन तारीखों से बिजी हो जाएंगी. अगस्त में शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म जब हैरी मेट सेजल रिलीज हो रही है. तो वे इसकी प्रमोशन में बिजी रहेंगी. वहीं उनकी फिल्म परी का काम भी जोरों पर चल रहा है.

 

Advertisement
Advertisement