scorecardresearch
 

अनुष्का को प्यार से इस नाम से बुलाते हैं विराट, आमिर के शो में हुआ खुलासा

विराट कोहली दीवाली पर आमिर खान के चैट शो पर नजर आएंगे. शो में विराट ने अनुष्का शर्मा का निकनेम भी बताया.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट कोहली दिवाली पर आमिर खान के चैट शो पर नजर आएंगे. शो में विराट ने अपनी निजी जिंदगी और अनुष्का शर्मा के बारे में कई खुलासे किए हैं.

जीटीवी ने अपने ऑडियंस के लिए टीजर रिलीज किया है, जिसमें विराट, अनुष्का का निकनेम बताते सुने जा सकते हैं. विराट ने कहा कि वो प्यार में सिर्फ एक बार पड़े हैं. उन्होंने आगे कहा कि 'नुष्की' बहुत ईमानदार हैं. हम कह सकते हैं कि ये बहुत ही क्यूट नाम है.

मन की करने की छूट थी:

विराट ने अपने बचपन के बारे में भी बात की. विराट ने कहा कि मैं अपने माता-पिता की तीसरी संतान था, इसलिए मुझे अपने मन की करने की छूट थी. मेरे भाई मुझे खेलने के लिए ड्रॉप करते थे और मेरे पापा मैच देखते थे, लेकिन आमिर के परिवार में कोई नहीं चाहता था कि वो फिल्मों में आएं. उन्होंने बताया कि मेरे पैरेंट्स चाहते थे कि मैं डॉक्टर, इंजीनियर या सीए बनूं.

Advertisement

कोहली-जीवा की इस वीडियो में छुपा है धोनी का 'एक गहरा राज', जानें क्या

2011 वर्ल्ड कप में मलिंगा से नर्वस था:

2011 वर्ल्ड कप की बात शेयर करते हुए विराट ने कहा- उस दिन मुझे डर लग रहा था कि मलिंगा कहीं यॉर्कर ना डाले. मैं पहले से ही नर्वस था, लेकिन 2-3 बॉल खेलने के बाद मैं सैटल हो गया था.

आमिर ने बताया कि जब वर्ल्ड कप फाइनल में सचिन तेंदुलकर आउट हो गए, तब मुझे लगा कि इंडिया गई. इस पर विराट ने कहा कि हां, मुझे भी यही लगा था.

विराट से राम रहीम के उस कमेंट के बारे में भी पूछा गया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि विराट को उन्होंने खेलना सीखाया है. इस पर विराट ने कहा कि सबसे हंसी की बात यह थी कि उन्होंने जगदीश नेहरा और जोसेफ पठान कहा था.

विराट को सख्त नापसंद है अनुष्का की ये बात, आमिर के सामने खुलासा

क्रिकेटर केएल राहुल ने विराट के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने विराट की अच्छी और बुरी आदतों के बारे में बताया. राहुल ने अच्छी आदतों का जिक्र करते हुए कहा- वो खेल के लिए जिम्मेदार हैं और फिटनेस का भी बहुत ध्यान रखते हैं. विराट की बुरी आदत के बारे में उन्होंने कहा कि वो चेंजिंग रुम में शर्ट उतार कर अपनी बॉडी सबको दिखाते रहते हैं और हमेशा फोन पर बिजी रहते हैं.

Advertisement

चीकू नाम कैसे पड़ा:

अपने निकनेम चीकू के बारे में उन्होंने बताया कि अंडर 19 के समय उन्होंने एक हेयरकट करवाया था, जिसमें उनके कान बड़े नजर आ रहे थे. उसके बाद सबने उन्हें चीकू रैबिट कहना शुरू कर दिया था. एमएस धोनी ने एक बार फील्ड में ये नाम ले लिया और स्टंप की माइक पर यह सुनाई दे गया. इसके बाद सबने मुझे चीकू बोलना शुरू कर दिया.

ये है अनुष्का की अच्छी और बुरी आदतें:

आमिर ने विराट से कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड की कोई एक अच्छी बात और कोई एक बुरी बात बताएं. इस पर कोहली ने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड की सबसे अच्छी बात ये है कि वो बहुत ही ईमानदार और केयरिंग हैं. ये तो हुई खूबी. जब खामी बताने की बात आई, तब भी विराट पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड का तय समय से लेट आना पसंद नहीं है. विराट की मानें, तो उनकी गर्लफ्रेंड हमेशा 5-7 मिनट देर से आती हैं.

शो में दोनों ने 'ढिंक चिका' गाने पर डांस भी किया और इसमें कोई शक नहीं है कि विराट, आमिर से अच्छे डांसर हैं.

विराट ने सबसे पहले अनुष्का के साथ शेयर की थी कप्तान बनाए जाने की न्यूज, आंखों में थे आंसू

Advertisement

बता दें कि इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' के प्रमोशन में बिजी हैं. उनका प्रमोशन स्टाइल बॉलीवुड में सबसे अलग होता है. अब इस सिलसिले में उन्होंने ऐसा कुछ किया, जो फैंस के लिए ट्रीट साबित होगी. दरअसल, फिल्म के प्रचार के लिए वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ एक चैट शो में नजर आने वाले हैं. इसी की शूटिंग के सिलसिले में दोनों की मुलाकात हुई थी.

यह पहली बार होगा जब बॉलीवुड और क्रिकेट के सुपरस्टार आमिर और कोहली एकसाथ मंच साझा करेंगे. यह शो 15 अक्टूबर को प्रसारित होगा.

Advertisement
Advertisement