scorecardresearch
 

बर्थडे के दो दिन बाद साथ दिखे विराट-अनुष्का, क्या है इरादा

खबर थी कि 1 मई को अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर विराट कोहली उन्हें प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं. अब वे साथ दिखे हैं तो हम भी जानना चाहते हैं कि प्लान क्या है...

Advertisement
X
Virat Kohli and Anushka Sharma
Virat Kohli and Anushka Sharma

Advertisement

पिछले कुछ समय से विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैन्स को इंतजार है कि वे कब अपने रिलेशन को ऑफिशल करते हैं. कहा जा रहा था कि अनुष्का के बर्थडे यानी 1 मई को विराट उन्हें प्रपोज करेंगे.

लेकिन इस दिन लोग इंतजार करते रह गए और प्रपोज करने की खबर तो क्या, विराट ने किसी भी सोशल साइट पर अनुष्का के लिए एक मेसेज भी नहीं डाला. बहरहाल, अनुष्का के बर्थडे के दो दिन बाद दोनों साथ दिखे हैं. तो सवाल उठता है कि क्या अब वो बड़ी खबर आएगी.

DP में है अनुष्का की फोटो
वैसे विराट और अनुष्का , दोनों ही जुबां से अपने प्यार के बारे में कुछ कहते नहीं हैं. लेकिन इनके एक्शंस बोलते हैं. सोशल मीडिया पर तो ये दोनों एक दूसरे के लिए अक्सर मेसेज पोस्ट करते हैं. हाल ही में अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर विराट को कहा था कि वह अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

Advertisement

उससे पहले विराट के एक स्टेप ने तो सभी को चौंका दिया था. दरअसल उन्होंनेअपने इंस्ट्राग्राम अकांउट की प्रोफाइल पिक्चर पर अनुष्का शर्मा को जगह दी है. वहीं ये दोनों साथ में उत्तराखंड में छुट्टियां भी बिता कर आए थे. तब ये चर्चा खूब हुई थी कि वे वहीं सगाई भी करके आएंगे. वहीं अनुष्का को विराट सपोर्ट भी खूब करते हैं. अगर कभी किसी ने उनको ट्रोल किया तो विराट ने उसका खुलकर विरोध भी किया है.

खैर अब जब दोनों फिर एयरपोर्ट पर साथ दिखे हैं तो देखते हैं कि क्या IPL के बाद इनका रिलेशन एक कदम आगे बढ़ेगा!

Advertisement
Advertisement