scorecardresearch
 

शादी के बंधन में बंधे विराट-अनुष्का, दोनों ने ट्विटर पर शेयर किए फोटो

विराट कोहली और अनुष्का आखिरकार ‘विरुष्का’ हो गए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आज इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. दोनों ही शादी को बेहद निजी रखना चाहते थे, इसके चलते समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ ही मित्र थे.

Advertisement
X
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा
विराट कोहली, अनुष्का शर्मा

Advertisement

विराट कोहली और अनुष्का आखिरकार ‘विरुष्का’ हो गए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आज इटली में एक निजी समारोह में शादी कर ली है. दोनों ही शादी को बेहद निजी रखना चाहते थे, इसके चलते समारोह में परिवार के सदस्यों के अलावा कुछ ही मित्र थे.

दोनों ने शादी हिंदू रीति-रिवाज से की है. इसमें मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने दूल्हा-दुल्हन के कपड़े डिजाइन किए थे. भारत लौटने पर विराट और अनुष्का 21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन देंगे. इसके बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक शानदार पार्टी होगी, जिसमें फिल्म जगत के सितारे शिरकत करेंगे.

आजतक ने सबसे पहले बताया था कि इटली में अनुष्का और विराट कोहली की शादी होने जा रही है. शादी में अनुष्का ने गोल्डन कलर का लहंगा पहना है और विराट गोल्डन शेरवानी में नजर आ रहे हैं. शादी इटली के उसी वेन्यू में हुई जिसकी फोटोज सबसे पहले आज तक ने दिखाए थे.

Advertisement

बताते चलें कि इस वक्त विराट-अनुष्का अपने परिवार और बेहद चुनिंदा मेहमानों के साथ इटली के टसक्नी के लग्जरी रिजार्ट में हैं. ये रिजॉर्ट जिस जगह है वो दुनिया की दूसरी सबसे महंगी टूरिस्ट डेस्ट‍िनेशन में गिनी जाती है. ये जगह आमतौर पर दिसंबर में बंद रहती है लेकिन विराट-अनुष्का की शादी के लिए स्पेशली खुलवाया गया है. आजतक की टीम सबसे पहले इस जगह तह पहुंची. हमारी टीम ने शहनाई की आवाजें सूनी. हमने अपनी पिछली रिपोर्ट्स में बताया था कि इस शानदार रिसोर्ट में किस तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement