scorecardresearch
 

विराट कोहली ने ली 1 महीने की छुट्टी, क्या अनुष्का से करेंगे सगाई?

विराट कोहली ने दी है दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर से छुट्टी की अर्जी, कर सकते हैं अनुष्का शर्मा से सगाई

Advertisement
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisement

क्रिकेटर विराट कोहली ने दिसंबर में होने वाले श्रीलंका टूर से छुट्टी लेने के लिए अर्जी दी है. कहा जा रहा है कि इसकी वजह हैं अनुष्का शर्मा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस टूर से छुट्टी लेकर विराट अनुष्का से सगाई करने वाले हैं.

दरअसल, दिसंबर में श्रीलंका में टेस्ट मैच सीरीज होनी है. कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में न खेलने के लिए बीसीसीआई को छुट्टी की अर्जी दी है. पहले तो यही हैरान करने वाली बात है कि क्रिकेट के लिए दीवानगी की हद तक चले जाने वाले विराट ने खुद ही सीरीज से छुट्टी मांगी है. दूसरी बात ये है कि इस छुट्टी का कारण पूछे जाने पर उन्होंने इसे 'पर्सनल' बताया है. अब ऐसे में एक ही वजह नजर आती है और वो है विराट की अक्सर चर्चा में रहने वाली लवलाइफ.

Advertisement

 अनुष्का-विराट कोहली का दिखा ट्रेडिशनल LOOK, PHOTOS वायरल

वैसे भी अनुष्का और विराट के फैंस को बेसब्री से उनके एक बंधन में बंधने का इंतजार है. उनकी इस छुट्टी को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. वैसे बीते दिनों दोनों ने एक एड कमर्शियल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें वो शादी की कसमें खाते नजर आ रहे थे. इसके बाद दोनों एक साथ डॉक्टर के पास जाते भी नजर आए थे.

Thank you for kind words, here's to awareness @virat.kohli Apart from being a good friend, you're one of the most knowledgeable people I know and many out there could learn so much from you. God bless you Jewel! 👍😊

A post shared by dr.jewel gamadia (@dr.jewelgamadia) on

Glad could help

A post shared by dr.jewel gamadia (@dr.jewelgamadia) on

क्या बर्थडे पर अनुष्का शर्मा को आज प्रपोज करने जा रहे हैं कोहली

बात सिर्फ विराट तक होती तो भी ठीक था, लेकिन सुनने में आया है कि अनुष्का भी दिसंबर में कोई शूटिंग नहीं करना चाहती हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि इसके पीछे वजह दोनों की शादी है या कुछ और.

Advertisement

वैसे अनुष्का आखिरी बार जब हैरी मेट सेजल में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. इन दिनों वह अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म परी को लेकर व्यस्त हैं.

Advertisement
Advertisement