scorecardresearch
 

पति विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, अनुष्का ने यूं किया चियर

व‍िराट कोहली ने बनाया नया र‍िकॉर्ड, अनुष्का शर्मा ने सोशल मीड‍िया पर खास अंदाज में किया च‍ियर.

Advertisement
X
व‍िराट कोहली- अनुष्का शर्मा
व‍िराट कोहली- अनुष्का शर्मा

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विशाखापत्तनम वनडे में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस र‍िकॉर्ड के टूटते ही पूरे देश में जश्न का माहौल है. व‍िराट की इस अचीवमेंट पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने खास अंदाज में चियर भी किया.

अनुष्का ने इंस्टा स्टोरी में क्रिकेट मैच की तस्वीरों के शॉट के साथ लिखा है, "What a Man." अनुष्का ने इसी के साथ एक प्यार भरा इमोजी भी बनाया है. अनुष्का के चीयर करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

वैसे अनुष्का कई बार व‍िराट को च‍ियर करने के लिए ब‍िजी शेड्यूल से समय न‍िकालकर स्टेड‍ियम पहुंचती हैं. फैंस के बीच "विरुष्का" के नाम से मशहूर ये जोड़ी सोशल मीड‍िया छाई रहती है.

Advertisement

बता दें विराट कोहली ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने 266वां वनडे खलते हुए 259वीं पारी में सबसे तेज 10 हजार वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. विराट ने महज 213 वनडे की 205 पारियों में ही 10 हजार रनों का आंकड़ा छूकर न सिर्फ सचिन को पीछे छोड़ा और सबसे तेज 10 हजार रन बनाने का नया कीर्तिमान बना डाला.

विराट को इस उपलब्धि के लिए दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं.

Advertisement
Advertisement