विराट और अनुष्का इन दिनों केपटाउन में क्वॉलिटी टाइम बिता रहे हैं. कभी ये कपल शॉपिंग करते नजर आता है तो कभी बीच किनारे सेल्फी खिंचवाते. विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. लेकिन इस फोटो में एक गौर करने वाली बात यह है कि इसी तरह की एक और सेल्फी फोटो उन्होंने 1 जनवरी को शेयर की थी.
दोनों ही तस्वीरें बीच किनारे ली गई हैं. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये तस्वीरें एक ही दिन की हैं. न्यू ईयर वाले दिन विराट और अनुष्का ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक जैसी तस्वीर शेयर कर फैंस को नए साल की बधाई दी थी.
Wishing you all a very happy, healthy and prosperous New year. Love and light to all. 🙏😇 pic.twitter.com/zYKWLXz6ka
— Virat Kohli (@imVkohli) January 1, 2018
बुधवार को विराट कोहली ने फिर से इसी अंदाज में एक सेल्फी तस्वीर फैंस के साथ शेयर की. फोटो में दोनों सेम पोज देते दिखे. दोनों के सनग्लासेज भी पुराने ही है और तस्वीर लेने का एंगल भी पुराना ही है. फोटो को शेयर करते हुए विराट ने लिखा- वैसे तो केपटाउन एक खूबसूरत जगह है. लेकिन तुम्हारे साथ आकर और भी खूबसूरत हो गया है.
Cape Town is such a beautiful place anyways, and even more beautiful with my one and only! 👌❤ pic.twitter.com/1HHbK3Nt6z
— Virat Kohli (@imVkohli) January 3, 2018
5 जनवरी से विराट कोहली साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट सीरीज खेलेंगे. वैसे मीडिया का एक हिस्सा इसे विरुष्का का दूसरा हनीमून भी बता रहा है. इनके इस ट्रिप पर पानी का संकट है. दरअसल,साउथ अफ्रीका की राजधानी केपटाउन में पानी की समस्या आ गई है और सिटी के म्युसिपलिटी डिपार्टमेंट ने शहर के कई इलाकों में पानी की प्राब्लम होने का जिक्र किया है.
विराट-अनुष्का की शादी से 'फूफा' नाराज, Twitter पर ऐसे उड़ा मजाक
अथॉरिटीज ने रिक्वेस्ट की है कि केपटाउन आने वाले सभी टूरिस्ट गाइडलाइन का पालन करें. जानकारी के मुताबिक़ केपटाउन में लैंड करने वाली सभी फ्लाइट्स में शहर टच करने से पहले पानी की समस्या के मद्देनजर अनाउंसमेंट करने को कहा जा रहा है. इस बारे में केपटाउन के म्युनिसिपल डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट भी किया है. टीम इंडिया जिस होटल में है वो पानी की समस्या से निपटने के लिए कुछ यूनीक आइडिया इस्तेमाल कर रहे हैं.
विराट की शेरवानी में सोने के बटन, बनारसी साड़ी में दिखीं अनुष्का
वहीं दूसरे होटलों का भी यही हाल है. वहीं दूसरी शहर में कई जगह और एयरपोर्ट पर भी कुछ यूनीक पोस्टर्स पहली बार देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक पोस्टर एक ट्विटर यूजर ने भी पोस्ट किया है. केपटाउन एयरपोर्ट पर एक विज्ञापन में लिखा है, 'कृपया इस टॉयलेट में फ़्लश का इस्तेमाल न करें. एक सिंगल फ्लश में पांच दिन तक पीने लायक पानी खर्च होता है.'